डीएनए हिंदी: टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का इंतजार बचा है. 16 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा इवेंट शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup) के साथ खेलना है. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर टिकी होंगी. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान से किसी भी विश्वकप कप (ICC Cricket World Cup) में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है, जो पिछले साल खेला गया था. ऐसे में अब दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी और भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
T20 World Cup में गरजता है सबसे ज्यादा रोहित-विराट का बल्ला, जानिए कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज
हालांकि ये काम भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. पाकिस्तान की गेंदबाजी इस बार भी शानदार है. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तीकड़ी की फॉर्म गति और विविधति किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती है. हालांकि भारतीय टीम की पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ रन बनाने का तरीका बताया है. गौतम ने कहा कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए, न कि उनके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए.
Women's IPL: पांच टीमों के बीच खेला जाएगा महिलाओं का IPL, जानें पूरी डिटेल्स
भारत का सामना मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है. गंभीर ने में कहा, "शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो. उनके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो. जब आप विकेट बचाने के लिए खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत सीमित हो जाएगा. बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब. टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता. उन्होंने कहा , "मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने ही होंगे. भारत के पास शीर्ष तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shaheen Afridi के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे धमाल! Gautam Gambhir ने बताया तरीका