डीएनए हिंदी: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों को पछाड़कर जब कतर ने FIFA World Cup 2022 की मेजबानी हासिल की तो कई तरह के सवाल उठे. साल 2010 में फीफा ने ये ऐलान किया था कि 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी कतर करेगा. कई लोगों ने आरोप लगाया कि कतर ने रिश्वत देकर मेजबानी हासिल की है तो कइयों ने फीफा के अधिकारियों को भ्रष्ट बताया. हालांकि फीफा ने जांच कराई तो ऐसा कुछ सामने नहीं आया. 

इस वजह से दुनियाभर में हुई आलोचना

दुनिया के सबसे रोमांचक और पोपुलर खेल के महाकुंभ के लिए तैयारी बहुत साल पहले ही शुरू हो गई थी. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है फीफा वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियमों को तैयार करने में जुटे लगभग 6500 मजबूर मारे गए थे. ये सभी मजबूद वर्ल्ड कप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे थे. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए साल 2014 में स्टेडियमों को तैयार करने का काम शुरू हुआ था जो 2020 के अंत त समाप्त हुआ था. कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि 30000 से अधिक प्रवासी मजदूरों का इलाज भी कतर सरकार नहीं करवा पाई थी. जिसके बाद इस देश की काफी आलोचना हुई. 

IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ Suryakumar Yadav ने बना डाले एक साथ इतने रिकॉर्ड

बायकॉट करने की भी हो रही मांग

रिश्वत से मेजाबनी हासिल करने जैसे आरोप हों या प्रवासी मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़, कतर फुटबॉल इसके अलावा अपने कानुनों की वजह से भी आलोचना झेल रहा है. स्टेडियम के आस-पास बीयर की बिक्री को बंद करना हो या कपड़ों को लेकर लुगलकी फरमान जारी करना. फीफा वर्ल्ड कप के लिए बाहर से आए नाराज फैंस ने कतर में हो रहे वर्ल्ड कप को ही बायकॉट करने की मांग की है. 

इस फॉर्मेट में खेला जाएगा फीफा वर्ल्ड कप 2022

FIFA वर्ल्ड कप 2022 की 32 टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में मेजबान कतर के साथ इक्वाडोर, सेनेगल और नीदरलैंड्स की टीमें हैं. पहला मुकाबला 20 नवंबर को कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. अपने ग्रुप में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप पर रहने वाली दो टीमें प्री क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. 

आज से शुरू हो रहा है FIFA World Cup 2022

अब तक के सबसे विवादित फीफा वर्ल्ड कप में से एक कतर विश्वकप का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें भाग ले रही हैं. ये FIFA वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण हैं जिसे 8 स्टेडियमों में आयोजित किया जाएगा. 3 दिसंबर से राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खेले जाएंगे तो 9, 10, 11 और 12 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Fifa world cup 2022 host qatar know all details about this football tournament and participating nation
Short Title
6,500 मजदूरों की कुर्बानी, रिश्वत से मेजबानी हासिल करने का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fifa world cup 2022 host qatar know all details about this football tournament and participating nation
Caption

Fifa world cup 2022 host qatar know all details about this football tournament and participating nation
 

Date updated
Date published
Home Title

6,500 मजदूरों की कुर्बानी, रिश्वत से मेजबानी! इतने विवादों से क्यों भरा है FIFA वर्ल्डकप?