डीएनए हिंदी: शुक्रवार को अर्जेंटीना ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के सेमीफाइनल में जगह बना ली. मेस्सी (Lionel Messi) ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Damian Martinez) ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को असफल कर दिया. अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज (Lautaro Martinez) ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया. मुकाबला अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ. 

बीच मैदान पर भिड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी

इस दौरान मैदान पर बड़ा हादसा भी हो गया जब दोनों टीमों के कई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. मैच अपने आखिरी पड़ाव में था और अर्जेंटीना 2-1 से आगे थी.  अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नाथन एके को टैकल किया. जिसकी वजह से मैच रेफरी ने फाउल दिया. परेडेस इससे नाराज हो गए और उन्होंने गेंद को डच टीम के गडआउट में मार दिया. इसके तुंरत बाद डगआउट में बैठे निदरलैंड्स के खिलाड़ी मैदान पर आ गए और मैदान पर मौजूद डच खिलाड़ी भी उनके साथ मिलकर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ भिड़ गए.

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दम भरकर की कुटाई, पिंक बॉल टेस्ट में पानी मांग रही ब्रेथवेट ब्रिगेड

डच टीम के एक खिलाड़ी ने परेडेस को धक्का देकर मैदान पर गिरा दिया. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर बवाल हुआ. इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया और पेरेडेस के साथ बर्गुइस को येल्लो कार्ड दिखाया. अब अर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करेगी. जिसने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था. 1990 के बाद ये सिर्फ दूसरा मौका है जब अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही है.

सेमीफाइनल में पहुंची अर्जेंटीना

इससे पहले अर्जेंटीना की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था. मेस्सी ने खेल के 35वें मिनट में शानदार असिस्ट कर नाहुएल मोलिना को गोल करने का मौका दिया. 73वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अर्जेंटीना 2-0 से आगे हो गई.  नीदरलैंड के वॉट वेगहार्स्ट ने 83वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और फिर इंजरी टाइम के अंतिम क्षणों में गोल दागकर मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-3 से मुकाबला अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fifa world cup 2022 argentina vs netherlands players fight on ground lionel messi Leandro Paredes
Short Title
मैदान पर भिड़ीं अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स, खिलाड़ी हुए धराशाई, देखें वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fifa world cup 2022 argentina vs netherlands players fight on ground lionel messi Leandro Paredes
Caption

fifa world cup 2022 argentina vs netherlands players fight on ground lionel messi Leandro Paredes 

Date updated
Date published
Home Title

मैदान पर भिड़ीं अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स, खिलाड़ी हुए धराशाई, देखें वीडियो