डीएनए हिंदी: T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी. वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार शुरुआत की और पूरे मैच में एक भी मौका भारतीय गेंदबाजों को नहीं दिया. इंग्लैंड ने 24 गेंद पहले 10 विकेट से मैच जीत लिया.
A brilliant performance to reach the finals! 👌
— ICC (@ICC) November 10, 2022
England were #InItToWinIt from the word go! 🤩@royalstaglil | #T20WorldCup pic.twitter.com/YEHnTyEWKL
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने कै न्यौता दिया. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और बड़े मैचों में फ्लॉप होने के टैग को केएल राहुल ने यहां भी जारी रखा और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाली और भारत को 50 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा 28 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूर्या के साथ साझेदारी की लेकिन आज के मैच में सूर्या भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली और हार्दिक के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 रन बनाए.
10 विकेट से भारत को इंग्लैंड ने रौंदा
169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और 5 ओवर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी और सिर्फ 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दोनों बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेअसर साबित हो रहे थे और 10 ओवर में टीम को 90 के पार पहुंचा दिया. इस मैच में कभी भी भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने के करीब भी नहीं दिखे और दोनों ने मिलकर 24 गेंद पहले ही 10 विकेट से भारत को रौंदकर फाइनल की टिकट हासिल कर ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंग्रेजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा, 10 विकेट से रौंदकर इंग्लैंड ने फाइनल में बनाई जगह