डीएनए हिंदी: मीरपुर में बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) के बीच बुधवार को काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिली. इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 3 विकेट से हरा दिया लेकिन विश्व चैंपियंस को जीत हासिल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 47.2 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई. 210 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 8 गेंद पहले 7 विकेट खोकर 212 रन ठोक दिए. इस मुकाबले में डेविड मलान (Dawid Malan) के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत मिल पाई. उससे पहले इग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 209 पर मेजबान टीम को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें: 'इंदौर टेस्ट के पहले दिन 4 नहीं 7 विकेट गिरे होते', भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने बताया कैसे?
इस कांट के मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अत तक हार नहीं मानी. सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के प्रदर्शन की काफी तारीफ भी हो रही है. साथ ही साल 2016 में हुए दोनों टीमों के मैच की पूरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बेन स्टोक्स और तमीक इकबाल मैदान पर एक दूसरे से उलझ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देख जा सकता है कि तमीम इकबाल काफी गुस्से में हैं और बेन स्टोक्स आकर उनका कॉलर पकड़ लेते हैं और उन्हें धक्का दे देते हैं. हालांकि वहां मौजूद शाकिब अल हमन बीच बचाव कर लेते हैं और मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया.
— faria (@faria_chy66) February 27, 2023
डेविड मलान के शतक की मदद से इंग्लैंड ने बुधवार को तीन मैचों की वनेड सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से नजमुल हसन शंटो ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. इसके अलावा महमदुल्ला ने 31 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और पूरी टीम 209 पर सिमट गई. इस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी. हालांकि डेविड मलान नेहार नहीं मानी और आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 114 रन ठोककर इंग्लैंड को जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टोक्स ने दिया तमीम इकबाल को धक्का, वीडियो में देखें मैच के बाद क्यों भिड़े थे बांग्लादेश-इंग्लैंड के खिलाड़ी