Vastu Tips For Attract Money: हर कोई चाहता है कि वह अमीर हो, उसे जीवन में आर्थिंक तंगी का सामना न करना पड़े, लेकिन कुछ लोगों के खूब मेहनत करने के बाद भी वह पैसा कमा नहीं पाते. कुछ लोग पैसा तो पाते हैं, लेकिन है उनके पास ठहराता नहीं है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो नये साल वास्तु के कुछ उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को आजमाने से घर में मां लक्ष्मी प्रवेश होगा. इससे सुख शांति और समृद्धि आएगी. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा. आइए जानते हैं आसान से उपाय...
यहां रखें तिजोरी
अगर आपके पास खूब पैसा आने के पास भी नहीं ठहर रहा है तो घर में तिजोरी का स्थान बदल दें. धन रखने की दिशा उत्तर होनी चाहिए. तिजोरी या जिस भी अलमारी में आप पैसा रखते हैं. उसका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए. उसका दरवाजा इसी दिशा में खुलना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि और बरकत बढ़ती है. तिजोरी में पैसा रुकना शुरू हो जाता है.
मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जीवन में आर्थिंक परेशानी या तंगी का सामना कर रहे हैं तो हर दिन शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. माता रानी का प्रवेश होता है.
घर में करें एक्वेरियम की स्थापना
घर में आर्थिंक समस्या या कर्ज से परेशान हैं तो ईशान कोण में एक्वेरियम की स्थापना कर दें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. घर में बरकत बढ़ने के साथ ही इनकम के सोर्स बनते हैं.
घर की नल को बदल दें
वास्तु शास्त्र में घर के अंदर नल का टपकना अशुभ माना जाता है. यह खर्च का कारक होता है. धन भी पानी की तरह बहता रहता है. नए साल में आर्थिंक लाभ के लिए टपकने वाली सभी नलों को बदलवा दें. ऐसा करने से घर में पैसा रुकेगा. आमद में बढ़ोतरी होगी. व्यक्ति की दिनदोगुनी तरक्की होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आर्थिंक तंगी से मुक्ति दिला देंगे ये आसान से उपाय, आजमाकर खुद दिख जाएगा असर