डीएनए हिंदी: (Vastu Dosh At Home) कई बार खूब धन कमाने पर भी व्यक्ति की जेब खाली ही रहती है, जो भी पैसा आता है. वह कर्ज, बीमारी और फालतू खर्चों में निकल जाता है. घर में हमेशा पैसे का अभाव बना रहता है. इसकी वजह से कमाने वाले व्यक्ति से लेकर घर के सदस्य भी परेशान रहते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो घर में बरकत न होने से जूझ रहे हैं. अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो इसी वजह वास्तु दोष हो सकता है. यह वास्तु दोष घर में गलत दिशा में रखी चीजें, फैला सामान और टूटी हुई चीजों के पड़े होने से लगता है. यह घर में तंगी लाने से लेकर नकारात्मकता को खिंचता है. व्यक्ति को परेशानियों में डालने के साथ ही उसके कर्मों तक का उसे ही अच्छा फल नहीं मिल पाता. ऐसी स्थि​ति में घर से तुरंत वास्तु दोष को दूर कर दें. 

वास्तु दोष की मुख्य वजह ये 5 चीजें हैं. अगर यह गलत दिशा में रखी हैं तो इनका स्थान बदल दें. खराब हैं तो सही कराएं और घर में सफाई रखें. ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म हो सकता है. इसे घर में बरकत बढ़ने के साथ ही धन आवक के नए रास्ते बनेंगे. घर में माता लक्ष्मी के आगमन के साथ ही पैसे का ठहराव होता है. हम आपको ऐसे ही कुछ वास्‍तु दोष बताने जा रहे हैं. इन्हें देखकर आप दूर कर सकते हैं. इनकी वजह से रुकने वाला लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 

एकादशी पर इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान, गलती करने पर रुष्ट हो जाएंगे भगवान विष्णु, नहीं मिलेगा व्रत का लाभ

एक दिशा में न रखें गैस स्टोव और पानी का कनेक्शन

अगर आपकी किचन में एक ही दिशा में गैस स्टोव और पानी का कनेक्शन यानी आरओ, नल, टैब है तो यह वास्तु दोष की बड़ी वजह बन सकता है. इसकी वजह से घर में दरिद्रता और रुकावट आती है. इसे सही रखने के लिए रसोई घर में रखे गैस स्टोव को दक्षिण दिशा में रख लें. ऐसा करने से घर कलह खत्म होती है. पैसों की तंगी भी नहीं रहती. 

बेडरूम में आईना 

अगर बेडरूम में बिस्तर यानी बेड के सामने आईना रखा है तो यह वास्तु दोष लगाता है. इसे तुरंत बदल दें. यह घर में पति पत्नी के संबंधों को खराब करने के साथ ही स्वास्थ्य को खराब करता है. घर में सुख शांति और पैसे का अभाव रहता है. ऐसे में आईने को तुरंत यहां से हटा दें. अगर आपके पास एक ही कमरा है तो इस पर पकड़ा ढक कर रखें. 

Chandra Grahan 2023: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानें कितने तरीके होते हैं Lunar Eclipse

घर के दरवाजे और खिड़की

अगर आपके घर के खिड़की या दरवाजे गल गए हैं और टूट चुके हैं तो संभल जाएं. इनसे आवाज आना भी वास्तु दोष को प्रभावित करता है. यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है. घर में लोगों के बीच तनाव पैदा करता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए तुरंत ही खिड़की दरवाजों को ठीक करा लें. इनसे आवाज आ रही है तो कब्जों में तेल डालकर ठीक कर लें.  

घर के बीच में न रखें भारी सामान

घर के बीचों बीच भारी सामान रखा हुआ है तो उसका स्थान बदल दें. इसे तुरंत हटा दें. यह वास्तु दोष की वजह बनता है. यह घर के मुखिया पर कर्ज बढ़ाता है. वह खूब धन कमाने के बाद भी परेशान और खाली हाथ रहता है. यह सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोकता है. इसे बाधित करता है. इसे बचने के लिए सामान को यहां से हटाकर घर किसी अन्य स्थान पर रखें. 

जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भाई की कलाई पर राखी के साथ ये चीज जरूर बांधे बहनें, रिश्ते में आएगी मिठास

मैन गेट को रखें साफ

घर में हमेशा बनी रहती है परेशान और कलह तो मुख्य दरवाजे के सामने से सभी सामान को हटा दें. यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है. घर के सामने बड़ा खंभा, गमला या कोई भी रुकावट पैदा करने वाली चीज हटा दें. इसे वास्तु दोष दूर होता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
vastu shastra tips and vastu dosh affected health financial condition and negativity know how to remove
Short Title
खूब कमाने पर भी हैं कंगाल तो वास्तु दोष हो सकती है वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu dosh at home
Date updated
Date published
Home Title

खूब कमाने पर भी हैं कंगाल तो वास्तु दोष हो सकती है वजह, घर के अंदर ये बदलाव करते ही ​खुलेगा भाग्य

Word Count
727