डीएनए हिंदी: Vastu Tips For Money, Morpankhi Plant Benefits- बचपन में हम मोरपंखों को अपनी किताबों में छिपाकर रख देते थे और उनके डबल होने का इंतजार करते थे. मोरपंख बहुत ही खूबसूरत और लकी होते हैं. ठीक वैसे ही मोरपंखी का पौधा भी आपकी किस्मत का तारा चमका सकता है. ये एक सदाबहार पौधा है जो पूरे साल खिलता है. इन्हें जोड़े में लगाने से भाग्य खुलता है. आईए जानते हैं वास्तु के हिसाब से इसके फायदे
कैसा है ये पौधा
इन पौधों के ऊपर लाल और भूरे रंग की छाल होती है. इन पेड़ों की ऊंचाई लगभग 3 से 65 मीटर या इससे अधिक भी हो सकती है. इसकी पत्तियां दोनों तरफ से प्लेन होती है, जिनकी लम्बाई लगभग 1 से 10 मिमी होती है. मोरपंखी के पौधे नर और मादा दोनों तरह के होते है. अमीर बनने में इन पौधों की बड़ी भूमिका है.
यह भी पढ़ें- घर के बेडरूम में सोचे वक्त इन चीजों को ना रखें, क्या है वास्तु टिप्स
मोरपंख पौधे के फायदे, घर में आती है खुशियां और धन (Morpankhi Plant Ke Fayde)
पुराणों में इन पौधों की पूजा होती है, वहीं वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में लगाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पौधों को किन दिशा में लगाने से लाभ मिलता है, ये बहुत जरूरी है. मान्यता है कि घर में मोरपंखी पौधा लगाने से तनाव की स्थिति पैदा नहीं होती. परिवार में एकता बनी रहती है, सभी एक दूसरे से स्नेह करते हैं, शांति बनी रहती है. मनमुटाव खत्म हो जात है. मोरपंखी पौधे की बदोलत घर में सकारात्मकता आती है, काम के प्रति मन एकाग्र रहता है. साथ ही इससे बच्चों का दिमाग तेज होगा और पढ़ाई में दिलचस्पी बनी रहेगी. घर पर आने वाली विपत्ति भी इस पौधे के प्रभाव से अंदर प्रवेश नहीं कर पाती.
क्यों जोड़े में लगाएं पौधा
मोरपंखी पौधा हमेशा जोड़े में लगाएं. इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहता है. पति-पत्नी में प्यार बना रहता है. अगर पौधा सूख जाए तो तुरंत दूसरा पौधा लगा लें
किस दिशा में लगाने से होता है शुभ (Kis Disha Me Lagaye Plant)
मोरपंखी का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है, आर्थिक तंगी भी दूर होती है, इस पौधे को थोड़ी धूप लगानी चाहिए, लगाते समय ध्यान दें कि इसे हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही करके लगाएं. ऐसे स्थान पर रखें, जहां इस पौधे पर धूप लग सके, क्योंकि तभी इसका विकास ठीक से हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- मालामाल होने के लिए करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से बच जाएंगे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Vastu Tips: मोरपंखी का पौधा लगाने से चमकेगी किस्मत, घर में आएगी सुख-शांति, दिशा जरूर जान लें