डीएनए हिंदीः महाशिवरात्रि पर व्रत के नियम अन्य व्रत से थोड़े अलग होते हैं. इस दिन व्रती जनों के फलहार से लेकर शिवलिंग पर चढ़े प्रसाद को खाने या न खाने को लेकर भी सख्त नियम हैं. भोले बाबा के लिए अगर कल व्रत का पालन आप कर रहे हैं तो व्रस से जुड़े नियम का ध्यान जरूर दें.

बता दें कि महाशिवरात्रि पर ही नहीं, हर मास की मासिक शिवरात्रि पर भी इसी नियम के साथ भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. तो चलिए जान लें कि  महाशिवरात्रि व्रत के नियम और व्रत में क्या खा सकते हैं. 

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर क्या चढाएं-क्या नहीं, ये रहा पूजा का सही समय और पूजन सामग्री लिस्ट

 
महाशिवरात्रि व्रत के नियम | Mahashivratri vrat ke niyam

1-महाशिवरात्रि चतुर्दशी तिथि के प्रारंभ होने के साथ ही व्रत का संकल्प लें और व्रत निर्जला होगा या फलहार के साथ मन में तय कर लें और वही पालन करें.  

2- ध्यान रहे की इस व्रत में केवल एक ही समय का फलहार करना चाहिए. दूसरे समय फलाहार नहीं किया जानक चाहिए.

3-पूर्ण उपवास यानी निर्जला व्रत में पानी अगले दिन पारण के शुभ समय पर ही किया जाना चाहिए. 

कल है फाल्गुन का पहला प्रदोष व्रत, सर्वार्थ सिद्धि योग और लाभ-उन्नति मुहूर्त में पूजा से पूरी होंगी मनोकामनाएं

4- फलाहार उपवास में दिनभर फल का सेवन या पानी-चाय का सेवन किया जा सकता  हैं.
 
5-व्रत के दौरान भगवान शिव के पूरे परिवार की पूजा करना जरूरी है. शिव-पार्वती के विवाह के गीत गाएं और भजन के बाद कथा अवश्य सुनें.

6-व्रती जनों को रात्रि जागरण करना चाहिए और भजन-कीर्तन करते रहना चाहिए.
 
7-दूसरे दिन प्रातः जौ, तिल-खीर तथा बेलपत्रों का हवन करके ब्राह्मणों को भोजन कराकर व्रत का पारण करना चाहिए.

शिवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए- क्या नहीं | shivratri vrat me kya khana chahiye
 
1-क्या खाएं- साबूदाना खिचड़ी, सिंघाड़े का हलवा, कुट्टू के आटे की पूड़ी, सामा के चावल, आलू का हलवा खा सकते हैं.
 
2-क्या न खाएं- दाल, चावल, गेहूं या कोई भी साबुत अनाज और सादे नमक का उपयोग नहीं कर सकते. सेंधा नमक खास सकते हैं. 
 
3-भगवान शंकर पर चढ़ाया गया नैवेद्य खाना निषिद्ध है. यदि शिव की मूर्ति के पास शालिग्राम हों तो नैवेद्य खाने का कोई दोष नहीं होता.

Mahashivratri 2023: कल महाशिवरात्रि पर है भद्रा का साया, जानें किस मुहूर्त में करें शिव पूजन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahashivratri fast bhog Eating Rule shivratri vrat me parsad khane ke niyam shiv-parvati vivah vrat
Short Title
महाशिवरात्रि व्रत के नियम क्या है? शिवरात्रि व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahashivratri vrat ke niyam
Caption

Mahashivratri vrat ke niyam

Date updated
Date published
Home Title

आज है महाशिवरात्रि, जान लें व्रत के नियम क्या है? शिवरात्रि व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए?