हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्योहार बेहद विशेष होता है. यह फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दषी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. साथ ही भगवान शवि पहली बार ज्योतिर्लिंग में अवतरित हुए थे. यही वजह है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने मात्र से ही व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. युवक या युवती को मनचाहा जीवन साथी मिलता है. भगवान शिव को मनाने और उनकी पूजा अर्चना करने जा रहे हैं तो भूलकर भी ये 6 गलतियां न करें. इन्हें करने सो भगवान नाराज हो सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, व्यक्ति को भूलकर भी पूजा अर्चना में ये 6 गलतियां नहीं करनी चाहिए. इनकी वजह से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. व्यक्ति को पूजा का पुण्य मिलने की जगह यह पाप में बदल जाता है.
Surya Gochar 2024: 25 दिनों तक इन राशियों की चमकी रहेगी किस्मत, जमकर होगी धन की वर्षा
कभी न करें शिवलिंग की पूरी परिक्रमा
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव की पूजा करते समय कभी भी शिवलिंग की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए. यह वर्जित मानी जाती है. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. इससे दोष लगता है. व्यक्ति को जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शंख से न करें भगवान शिव का अभिषेक
पूजा में शंख का बजाना और इससे अभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन भगवान शिव की पूजा या फिर अभिषेक में भूलकर भी शंख का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति पाप का भागीदार हो जाता है. भगवान शिव के गुस्से को झेलना पड़ता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने शंख से शंखचूड़ नाम के राक्षस का वध किया था. यही वजह हे कि भगवान शिव की पूजा में शंख का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसे भगवान शिव की पूजा में रखना भी नहीं चाहिए.
भगवान शिव पर न चढ़ाएं ये चीजें
भोलेनाथ की पूजा में भूलकर भी हल्दी, कुमकुम और रोली से लेकर टूटे हुए चावल अर्पित नहीं करने चाहिए. यह सभी स्त्री तत्व माने जाते हैं. इससे भगवान शिव नाराज होते हैं. व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण नहीं हो पाती है.
ऐसे होने चाहिए बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय होते हैं. भगवान को बेलपत्र अर्पित करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है, लेकिन कभी भी व्यक्ति को फटे या छेद वाले बेलपत्र नहीं देने चढ़ाने चाहिए. इन्हें खंडित माना जाता है. इसलिए भगवान को हमेशा साफ बेलपत्र अर्पित करें. शिवलिंग पर पहले से चढ़े बेलपल को साफ कर फिर से चढ़ाया या इस्तेमाल में लिया जा सकता है. इससे भगवान सभी की मनोकामाओं को पूर्ण करता है.
तुलसी के पत्ते
भोलेनाथ की पूजा अर्चना में भूलकर तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए. शिव पूजा में इन्हें अर्पित करने की मनाही होती है. व्यक्ति को पूजा का फल प्राप्त नहीं हो पाता है.
केतकी और कनेर के फूल
केतकी और कनेर के फूलों का भी भगवान शिव की पूजा में इस्तेमाल करना वर्जित माना जाता है. ऐसा करने से भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं. व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं.
इन चीजों को करें अर्पित
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा में भांग, धूतरा, आक, शमी और बेलपत्र के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. इनके पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करने मात्र से ही सभी कष्ट और समस्याएं दूर हो जाती हैं. भगवान का अशीर्वाद प्राप्त होता है. व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज भूलकर भी न करें ये 6 काम, नाराज हो जाएंगे भगवान शिव