Happy New Year Hindu Nav Varsh 2024: पूरी दुनिया में नए साल की शुरुआत 1 जनवरी को होती है. वहीं हिंदू नव वर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाया जाता है. हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होता है. नौ दिन के पावन पर्व नवरात्रि के साथ ही नव वर्ष (Hindu New Year 2025) की शुरुआत होती है. इस बार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 30 मार्च 2025 यानी आज है. आज हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज से विक्रम संवत 2082 हो रहा है. आप इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

हिंदू नव वर्ष के पर यहां से भेजें अपनों को विशेज (Hindu Nav Varsh 2025 Wishes)

ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नए वर्ष में आती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे आता है हिन्दू नववर्ष का त्योहार
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपके दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो,
आप मांगों एक तारा और भगवान दे
आपको आसमान सारा
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


चैत्र नवरात्रि पर इन भक्तिमय संदेशों को भेज अपनों को करें विश, सदा रहेगा देवी मैया का अशीर्वाद


नवसंवत्सर मंगलमय हो.
मां भगवती की कृपा से
जीवन सुखमय और उज्ज्वल हो
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल में हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नव वर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में
खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाए
इस साल आपकी समस्त मनोकामना पूरी हो जाए
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
happy new year hindu nav varsh wishes in hindi hindu new year whatsapp messages and quotes Vikram Samvat 2082
Short Title
आज से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, मंगलमय हो आपका पूरा साल, यहां से भेजें विशेज
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hindu Nav Varsh 2025
Caption

Hindu Nav Varsh 2025

Date updated
Date published
Home Title

आज से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, मंगलमय हो आपका पूरा साल, यहां से भेजें अपनों को विशेज

Word Count
374
Author Type
Author