डीएनए हिंदीः फरवरी माह फाल्गुन का होता है (February 2023 Vrat Tyohar )और इस माह में कई बड़े व्रत त्योहार होंगे. माघ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि यानी 6 फरवरी से फाल्गुन माह लग जाएगा और शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के साथ समाप्त हो रही है. इस महीने माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि, जया एकादशी, फुलेरा दूज जैसे कई बड़े व्रत त्योहार फरवरी में पड़ रहे हैं. पंचांग के अनुसार, जाने फरवरी महीने में व्रत त्योहार कब-कब है.
हिन्दू कैलेंडर फरवरी, 2023 - व्रत एवं त्यौहार
01 Wed जाया एकादशी
02 Thu प्रदोष व्रत
05 Sun सत्य व्रत , पूर्णिमा व्रत , माघस्नान समाप्त , माघ पूर्णिमा , रविदास जयंती , पूर्णिमा , सत्य व्रत
09 Thu संकष्टी गणेश चतुर्थी
13 Mon कालाष्टमी , कुंभ संक्रांति
14 Tue श्री रामदास नवमी , वैलेंटाइन्स डे
18 Sat प्रदोष व्रत , महाशिवरात्रि , मास शिवरात्रि
19 Sun शिवजी जयंती
20 Mon अमावस्या , सोमवार व्रत
21 Tue फुलेरा दूज , रामकृष्ण जयंती , चंद्र दर्शन
23 Thu वरद चतुर्थी
25 Sat षष्टी
27 Mon दुर्गाष्टमी व्रत , होलाष्टक
28 Tue रोहिणी व्रत , राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
फरवरी माह में होने वाले ग्रह गोचर
- इस माह सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं.फरवरी माह में तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है.
- बुध ग्रह 7 फरवरी 2023, मंगलवार, प्रातः 07:38 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 27 फरवरी तक इस राशि में विराजमान रहेंगे.
- सूर्य ग्रह 13 फरवरी 2023, सोमवार, प्रातः 09:57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
- शुक्र ग्रह 15 फरवरी 2023, बुधवार, रात्रि 8:12 मिनट पर लग्न राशि मीन में प्रवेश करेंगे.
माघ पूर्णिमा व्रत-5 फरवरी 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 4 फरवरी 2023 को रात 9 बजकर 29 मिनट से होगी.ये तिथि अगले दिन 5 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगी.उदया तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी.
विजया एकादशी- 16 फरवरी 2023
विजया एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन है. विजया एकादशी हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. एक वर्ष में लगभग 24 से 26 एकादशी होती हैं और प्रत्येक एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है, इस प्रकार विजया एकादशी भी . विजया एकादशी के नाम से ही जाना जाता है कि यह व्रत विजय दिलाने वाला व्रत है. इस व्रत का वर्णन पद्म पुराण और स्कंद पुराण में किया गया है.
महाशिवरात्रि- 18 फरवरी 2023
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि 17 फरवरी की रात 8 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी और 18 फरवरी की शाम 4 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार को मनाया जाएगा.
फुलेरा दूज -21 फरवरी 2023
हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है.इस बार फूलेरा दूज का पर्व आज 21 फरवरी 2023 को मनाया जाएगा.इसके बाद से ही होली की शुरूआत हो जाती है.फुलेरा दूज से मथुरा में होली की शुरुआत हो जाती है और इस दिन ब्रज में श्रीकृष्ण के साथ फूलों के संग होली खेली जाती है.
फाल्गुनी अमावस्या - 20 फरवरी 2023
फाल्गुन अमावस्या फाल्गुन मास का अंतिम दिन होता है. त्योहारों से भरा महीना एक शुभ दिन के साथ समाप्त होता है. लोग अपने पूर्वजों को तर्पण करते हैं, व्रत रखते हैं और पवित्र नदी में स्नान करते हैं. माना जाता है कि फाल्गुन अमावस्या पर ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है और आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा अगर यह दिन सोमवार के दिन पड़ता है तो यह अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और भगवान शिव जैसे देवताओं की पूजा की जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि-फाल्गुनी अमावस्या समेत फरवरी में हैं ये व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट