हर कोई चाहता है मां लक्ष्मी उनके घर में प्रवेश करेंगे. दिवाली के त्योहार पर माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चन की जाती है. माता रानी के प्रवेश के लिए धूप दीप जलाएं जाते हैं. इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है. ऐसे में महीनों पहले ही दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है. लोग घरों की साफ सफाई और साज सज्जा कर माता के प्रवेश की कामना करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मां लक्ष्मी की एक बड़ी बहन भी है. जिनका नाम अलक्ष्मी है. इनका प्रवेश उन जगहों पर होता है, जहां गंदगी और वाद विवाद रहता है. इनकी पूजा नहीं की जाती है. आइए जानते हैं कौन हैं देवी अलक्ष्मी, इनका कैसे अवतरण हुआ और कहां विराजमान रहती हैं...  

ये हैं देवी अलक्ष्मी

भगवत पुराण और पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान मां अलक्ष्मी का अवतार हुआ था. मां अलक्ष्मी आने साथ मदिर और कई सारी नकारात्मक शक्तियां लेकर जन्मी थीं. समुद्र मंथन से उत्पत्ति होने की वजह से इन्हें मां लक्ष्मी की बड़ी बहन कहा गया है. इनके पास नकारात्मक शक्तियां थीं. इसलिए इन्हें न तो देवताओं ने ग्रहण किया और न ही असुरों ने किया. देवी अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक मुनि के साथ हुआ था. शादी के बाद जब मुनि अलक्ष्मी को अपने आश्रम लेकर गए तो देवी ने प्रवेश करने से मना कर दिया. इसकी वजह पूछने पर माता अलक्ष्मी ने कहा कि वह सिर्फ गंदे घर या गंदगी चीजों में प्रवेश करती हैं, जहां पर गंदे कपड़े या अधर्म के काम होते हैं. वहां मां अलक्ष्मी का वास होता है. 

ऐसी दिखाई देती हैं देवी अलक्ष्मी 

ग्रंथों के अनुसार, देवी अलक्ष्मी वृद्ध हैं. इनके बाल पीले, आंखें लाल और मुंह का रंग काला है. पुराणों के अनुसार, जब अलक्ष्मी को उनके पति ने छोड़ा तो वह पीपल के पेड़ के नीचे निवास करने लगीं. मान्यता है कि हर शनिवार को देवी लक्ष्मी इनसे मिलने पीपल के वृक्ष पर आती हैं. 

इन जगहों पर होता है अलक्ष्मी का वास

- पुराणों के अनुसार, जिन घरों में मांस खाया जाता है. स्त्रियां अपने बाल खुले रखती हैं. ऐसी जगह पर देवी अलक्ष्मी का वास होता है. 

- जो लोग बात बात पर झूठ बोलते हैं. हर बात पर वाद विवार रहता है. ऐसे घरों में भी मां अलक्ष्मी निवास करते हैं. 

- जिन घरों में साफ सफाई नहीं होती है. गंदगी रहती है और अधर्म के काम होते हैं. ऐसी जगहों पर अलक्ष्मी का निवास होता है. इन जगहों कंगाजी और दरिद्रता आती है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
diwali 2024 worship of maa lakshmi elder sister alakshmi katha kon hai maa alakshmi kyu nahi ki jati enki puja
Short Title
कौन हैं धन की देवी मां लक्ष्मी की बड़ी बहन, क्यों नहीं की जाती इनकी पूजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maa Lakshmi 2024
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं धन की देवी मां लक्ष्मी की बड़ी बहन, क्यों नहीं की जाती इनकी पूजा

Word Count
468
Author Type
Author