डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. कुंडली में ग्रहों की दशा और दिशा के शुभ होने से जीवन में सफलता (Astrology Remedies) मिलती है तो वहीं इनकी अशुभ प्रभाव के कारण कई तरह की समस्याएं होती हैं. इनसे बचने के लिए कई तरह के उपाय और टोटको (Dhania Ke Totke) के बारे में बताया गया है. आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए गए धनिया के टोटको (Astrology Remedies Of Coriander) के बारे में बताने वाले हैं. धनिया से जुड़े कई टोटके (Astrology Remedies Of Coriander) हैं जो दरिद्रता को दूर कर व्यक्ति को धनवान बनाते हैं. इन टोटको को करने से व्यक्ति का बड़े से बड़ा कर्ज उतर जाता है.

धनिये के ज्योतिषीय उपाय करने से मिलेंगे कई लाभ (Astrology Remedies Of Coriander)
कर्ज को दूर करेगा धनिये का ये उपाय

अगर आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज है तो आपको रात में सूखा धनिया सिरहाने रखकर सोना चाहिए. सुबह इस धनिये को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

पोछा लगाते समय हुई छोटी-सी चूक से बर्बाद हो जाएगा जीवन, साफ-सफाई के इन नियमों का करें पालन

पैसा वापस पाने के लिए
कर्ज उतारने के साथ ही आपने किसी को उधार दे रखा है और पैसा वापस नहीं मिल रहा है तो धनिये के उपाय को कर सकते हैं. शुक्रवार को कागज पर जिससे पैसे लेने हैं उसका नाम लिखकर सूखा धनिया रख दें. इस पुड़िया को नदी या साफ जल में प्रवाहित करें. इससे आपका अटका हुआ धन वापस आ जाएगा.

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए
मां लक्ष्मी की कृपा से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन धनिये के बीज को चांदी के सिक्के के साथ लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. पूजा के बाद इसे तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रख दें. इससे घर में धन की आवक बढ़ जाएगी.

 

मां लक्ष्मी और कुबेर देव को एकसाथ प्रसन्न करती हैं ये 5 चीजें, घर लाते ही बरसने लगेंगे नोट

हरे धनिये का उपाय भर देगा आपकी जेब
अच्छा खासा कमाने के बाद भी जेब खाली रहती है तो बुधवार के दिन गाय को हरा धनिया खिलाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार क आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस उपाय को करने से जेब हमेशा रुपयों से भरी रहती है.

परिवार की कलह को दूर करने के लिए
घर के सभी सदस्यों के बीच मनमुटाव रहता है और लोगों के बीच कलह रहती है तो सूखा धनिया पूर्व दिशा में रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से सदस्यों के बीच मनमुटाव कम होता और रिश्ते मजबूत होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dhania ke totke for get rid of debt these coriander remedy will remove poverty and bring money and prosperity
Short Title
कर्ज से हैं परेशान तो धनिये से करें ये टोटका, उतर जाएगा सारा उधार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Astrology Remedies Of Coriander
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

कर्ज से हैं परेशान तो धनिये से करें ये टोटका, उतर जाएगा सारा उधार, बढ़ जाएगी धन की आवक

Word Count
501