डीएनए हिंदी: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का पर्व 22 मार्च से शुरू हो चुका है जिसका समापन नौ दिनों बाद 30 मार्च को होगा. नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व होता है. नवरात्रि (Navratri 2023) के नौ दिनों मां दुर्गा के सभी अवतारों की पूजा की जाती है. आज चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का दूसरा दिन है आज ग्रहों के संयोग से बहुत ही शुभ योग बन रहा है. चार ग्रहों के एक ही राशि में होने से कई राशि वालों का भाग्योदय हो सकता है. दरअसल आज सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा ये चारों ग्रह मीन राशि में विराजमान है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि इन ग्रहों के एक ही राशि में होने से किन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का दूसरा दिन शुभ रहेगा.

मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपकी परिवार के किसी धार्मिक कार्य में हिस्सेदारी होगी. संतान का सुख मिल सकता है. शिक्षा के लिए विदेश प्रवास हो सकता है. नौकरी में परिवर्तन और स्थान परिवर्तन हो सकता है. माता या किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ति हो सकती है.

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
आपके भवन सुख में विस्तार होने की संभावनाएं हैं. माता-पिता का सहयोग रहेगा और शैक्षिण कार्य में भी सफलता मिलेगी. संतान सुख प्राप्ति और नौकरी में तरक्की के संयोग बन रहे हैं. आपके संचित धन में कमी आ सकती है ऐसे में आपको खर्च कम करने चाहिए.

ये भी पढ़े: घर के वास्तु दोषों से हैं परेशान, ये उपाय करने से दूर होगी सभी समस्या, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास

कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि के जातकों का दाम्पत्य जीवन सुखी होगा. माता से धन की प्राप्ति हो सकती है और मित्र की मदद से रोजगार मिल सकता है. आपकी परिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है हालांकि इससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आपका मन शांत व प्रसन्न रहेगा साथ ही शिक्षा शोध से संबंधित कार्य में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. नौकरी में तरक्की के साथ ही स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. मित्रों का सहयोग रहेगा और आय में वृद्धि होगी.

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
धनु राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. धनु राशि वालों को माता से धन प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में तरक्की के साथ ही स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. आपको कार्यस्थल पर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और संतान की ओर से भी अच्छी खबर मिल सकती है. आपको वाहन सुख भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri and Ram Navami 2023: चैत्र नवरात्रि से प्रभु श्रीराम का भी है विशेष संबंध, जानें रामनवमी का महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chaitra Navratri 2023 shubh sanyog Aries Gemini Virgo lucky zodiac signs during navratri
Short Title
नवरात्रि पर ग्रह दशा से बन रहा है शुभ संयोग, 5 राशि वालों मां भरेंगी झोली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Navratri Lucky Zodiac Signs
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

नवरात्रि पर ग्रह दशा से बन रहा है शुभ संयोग, इन 5 राशि वालों की मां की कृपा से भरेगी झोली