डीएनए हिंदीः आज 05 अगस्त शनिवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.
🌹-मेष-- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)उपाय -"ॐ नमः शिवाय नमः ".
आज का दिन आपके लिए शुभ साबित होगा.आज जीवनसाथी के साथ कीमती समय बीतेगा. रिश्तेदारी के साथ ही घरवालों की जिद पूरी करने में धन खर्च होने पर बजट गड़बड़ायेगा. आज आपकी मनोरंजन की प्रवृति रहने के कारण भी मौज-शौक एवं सुख सुविधा जुटाने पर अनावश्यक खर्च करेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज आप ज्यादा गंभीर नही रहेंगे फिर भी व्यवसाय से रुक रुक कर धन लाभ होता रहेगा. दोपहर के बाद बनते कामो में अड़चनें आने लगेगी. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको हानि पहुचाने के प्रयास करेंगे. स्त्री का सहयोग घरेलू परिस्थिति को सामान्य बनाये रखेगा संध्या के बाद दिन भर की गतिविधियों से संतोष रहेगा.
🌹-वृष-- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)उपाय -" ॐ कलीं केशवाय नमः" --
आज दिन का पूर्वार्ध जितना बेचैनी भरा रहेगा दिन का अंतिम भाग उतना ही राहत वाला रहेगा. दिन के आरंभ में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं कार्यो में बाधा डालेंगी. व्यवसाय में आज प्रयास करने पर भी हानि को रोक नही पाएंगे. अधिकांश कार्यो में आज किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा लेकिन जिसके ऊपर आश्रित रहेंगे वह भी टालमटोल करेगा. उदासीनता मन पर हावी रहेगी. धर्म कर्म के प्रति आस्था रहेगी लेकिन पूजा पाठ के समय मन इधर उधर भटकने से शांति नही मिलेगी. संध्या बाद से सभी मामलों में राहत मिलने लगेगी. सेहत में सुधार आएगा. परिजनों का व्यवहार आज दिल दुखाने वाला ही रहेगा.
🌹-मिथुन-- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)-उपाय -"ॐ श्री हनुमते नमः " --
आज का दिन सामान्य ही रहेगा. आज आप के मन में कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी परन्तु साधनों की कमी के कारण कल्पनाओं को साकार रूप नही दे पाएंगे. महिलाये भी आज बातें बड़ी बड़ी करेंगी. परन्तु अंदर से खोखलापन रहेगा. कार्य व्यवसाय बिना किसी की सहायता के चलाना मुश्किल होगा. व्यवसाय में आज किसी सौदे के अंतिम क्षण में पहुंचने पर अचानक निरस्त होने से निराश होंगे. दोपहर के बाद आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी. नौकरी वाले लोगों को आज कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहेगी. घर मे भी संध्या बाद सुख शांति लौटेगी.
🌹-कर्क-- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)-उपाय -"ॐ श्री गणेशाय नमः " --
आज के दिन आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे. व्यवसायी वर्ग व्यापार में विस्तार करेंगे जिसका लाभ भी शीघ्र ही मिलता दिखेगा. लेकिन आज पल पल पर राय देने वाले भी बहुत मिलेंगे जिससे थोड़ी असुविधा महसूस होगी. दिन के आरंभ में आलस्य ना करें अन्यथा सारी दिनचार्य अस्त व्यस्त हो जाएगी. दिन सभी कार्यो में फायदा दिलाने वाला है इसका भरपूर लाभ उठाएं संध्या बाद परिस्थिति बदल जायेगी, जहां लाभ होना होगा. वहां हानि होने से निराशा होगी. महिलाएं आज अधिक मेहनत के कारण बीमार पड़ेंगी. परिवार में किसी के हाथ बड़ा नुकसान होने की संभावना है.
🌹-सिंह-- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-उपाय -"ॐ कलीं बासु देवाय नमः "
आज का दिन सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही के लिए उत्तम है. सरकारी कार्य आज थोड़े से परिश्रम से आशाजनक परिणाम देंगे लेकिन किसी की सहायता आवश्यक रहेगी. कार्य व्यवसाय में भी आज प्रयास करने पर सरकार से सहयोग मिल सकता है. धन की आमद मध्यान तक उत्तम रहेगी इसके बाद कुछ समय के लिए रुकावटे आएगी. महिलाये संतानो अथवा अन्य घरेलू उलझनों के कारण थोड़ी परेशान रहेंगी इसका निराकरण संध्या बाद ही सम्भव होगा. नौकरीपेशा जातक अधिकारियों के कृपापात्र बनेगे काम निकलना आज आसान रहेगा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रशंशा होगी.
🌹-कन्या-- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-उपाय -"ॐ नमः नारायणाए नमः".
आज के दिन व्यर्थ की भाग-दौड़ अधिक रहेगी व्यावसायिक कारणों से भी यात्रा के योग बनेंगे परन्तु अंत समय मे निरस्त भी हो सकते है. यात्रा होने पर भी लाभ की जगह खर्च बढेगा. कार्य क्षेत्र पर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें कागजो को संभालकर रखें गुम हो सकते है. सरकारी कार्य आज ना करें नाही आज किसी से कोई वादा करें अन्यथा नई मुसीबत गले पड़ेगी. धन लाभ के लिए मानसिक एवं शारीरिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी केवल निर्वाह योग्य आय ही हो सकेगी. महिलाये पूजा पाठ में दिखावा करेंगी लेकिन घरेलू मामलों के लिए लाभदायी ही रहेंगी. परिवार में किसी के अस्वस्थ्य होने की सम्भवना है.
🌹-तुला--(रा, री, रू, रे, रो, तते, तू, ते)-उपाय -"ॐ श्री हनुमते नमः "
आज का दिन आपके लिए आनंद दायक रहेगा. आप आज प्रत्येक कार्य को जांच पड़ताल कर ही करेंगे जिससे सफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा. नौकरी व्यवसाय में आज मध्यान तक किया परिश्रम का फल संध्या के समय सम्मान एव धन लाभ के रूप में मिल जाएगा. कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी लेकिन आपके काम निकालने की कला लाभ दिलाएगी. आज आप घरवालों की मनोकामना पूर्ति करने में हिचकिचाएंगे नही. परिजनों से स्नेह की वर्षा होगी. संतानो का व्यवहार भी आपके अनुकूल ही रहेगा. महिलाये घर की साज सज्जा पर खर्च करेंगी. सेहत सामान्य रहेगी.
🌹-वृश्चिक-- (तो, ना, नी, नू, नयू,या, यी, यू)-उपाय --"ॐ नमः शिवाय. "
आज का दिन आपको शांति से बिताने की सलाह है पराये काम अथवा धन से दूरी बना कर रहें आज परोपकार के बदले अपशब्द सुनने को मिलेंगे. लोग आपसे स्वार्थ का संबंध रखेंगे काम निकलने के बाद मुंह मोड़ लेंगे. आज पहले अपने उलझे कार्यो को सुलझाये बाद में ही किसी अन्य के कार्य देखें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराशाजनक रहेगा. आय ना के बराबर परन्तु खर्च रोकने पर भी बढ़ चढ़ कर रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर नए सौदे मिलेंगे, लेकिन इनपर कार्य अतिशीघ्र आरम्भ करें लापरवाही करने पर हाथ से निकल सकते है. लंबी यात्रा की योजना अधर में रहेगी. आज आराम की चाह मन मे ही रह जायेगी.
🌹--धनु-- (ये, यो, भा, भी, भभे,फा, ढा, भे)--उपाय -" ॐ कलीं केशवाय नमः "
आज का दिन आप आपके लिए परिश्रम वाला रहेगा घरेलू एवं व्यावसायिक कार्य एक साथ आने पर थोड़े असहज भी रहेंगे लेकिन महिलाओ का बराबर सहयोग मिलने से परेशानी से राहत मिलेगी. व्यावसायिक कार्य को लेकर मध्यान तक भाग दौड़ लगी रहेगी धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार ही रहेगा. नौकरी पेशा जातक भी आज जल्दबाजी में कार्य करेंगे. मध्यान से पहले आवश्यक कार्य पूर्ण करलें इसके बाद शारीरिक रूप से कार्य करने मे सक्षम नही रहेंगे विघ्न बाधाएं भी बढ़ने से कार्य अधूरे रह जाएंगे. संध्या के समय बुरी खबर मिल सकती है. परिवार का वातावरण भी शाम को जाकर खराब होगा.
🌹-मकर-- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)--उपाय --" ॐ कलीं कृष्णाय नमः "
आज दिन के मध्यान तक का समय व्यर्थ की बहसबाजी में खराब होगा. स्वभाव में भी अहम रहने से स्वयंजन से टकराव की स्थिति बनेगी. महिलाये आज जानबूझ कर किसी काम को बिगाड़ेंगी बाद में इसका पश्चाताप भी होगा. हास परिहास भी मर्यादित ही करें आपकी मामूली बात भी किसी के दिल को चुभ सकती है. कार्य व्यवसाय दोपहर तक मंदा रहेगा इसके बाद आकस्मिक उछाल आने से व्यवस्तता बढ़ेगी. संध्या से समय में सुधार आने लगेगा. कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी करने से बचे अन्यथा किसी से संबंध विच्छेद हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा.पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत कहासुनी लगी रहेगी.
🌹-कुंभ-- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)-उपाय -"ॐ आदिदेवाये नमः "
आज का दिन भी आपके लिए लाभदायी रहेगा बीते कल के अधूरे कार्य आज पूर्ण होने से धन की आमद होगी. नौकरी पेशा लोग भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे. दूर के व्यवसायों अथवा शेयर आधी के कार्यो में उछाल आने से अन्य आय के साधन बनेंगे. सरकारी कार्यो में आज ढील ना दे अन्यथा लंबे समय के लिये लटक सकते है. धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी उपयुक्त समय नही निकाल पाएंगे. संध्या के बाद समय प्रतिकूल हो जाएगा आसपास का वातावरण क्रोध दिलाने वाला बनेगा ना चाहते हुए भी किसी से झगड़ा होने की संभावना है. महिलाओ की सेहत खराब होगी.
🌹-मीन-- (दी, दू, थ, झ, ञ, दची, चा, ची)-उपाय -" ॐ कलीं केशवाय नमः "
आज के दिन आपको मिलाजुला फल देगा. दिन के आरंभ से मध्यान तक आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन बेचैन रहेगा. महिलाओ में आज बुद्धि विवेक की कमी रहने से बात बात में शक करेंगी व्यर्थ की बयान बाजी भी आग में घी का काम करेंगी. कार्य क्षेत्र पर भी धन को लेकर किसी से उलझेंगे. कार्य समय पर पूर्ण ना होने पर आपकी आलोचना भी होगी. संध्या से स्थिति में बदलाव आने लगेगा रुके कार्यो में गति आएगी थोड़ा बहुत धन लाभ भी होगा परन्तु खर्च की अपेक्षा कम ही रहेगा. महिलाये अपने किये आचरण को लेकर दुखी होंगी परन्तु गलती नही मानेंगी. संतानो से सुखदायक संबंध रहेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वृषभ-मिथुन और कर्क वालों का समस्याओं से भरा रहेगा आज का दिन, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल