डीएनए हिंदीः 5 जनवरी गुरुवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है़ चलिए जानें. आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.
मेष राशि:- नियति आज आप पर मेहरबान है. भाग्य आपका प्रबल है. भाग्य का साथ पाकर कर्म करें तो लाभ का अनुपात दोगुना होना निश्चित है. घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई योजना बनाएंगे. किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की मदद मिलेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि :- आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले विचार अवश्य करें या फिर किसी भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह लें. तेज गति से वाहन न चलाएं साथ ही तेज गति के वाहन से बचकर चलें. मानसिक शांति के लिए गुरु मंत्र का जप करें. परिजनों के साथ वाद-विवाद ना हो, ध्यान रखें.
मिथुन राशि:- अपने जीवनसाथी की राय को महत्व दें. व्यापार-व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में लाभ की उम्मीद है. उच्चस्तरीय एवं सहयोगी व्यक्तियों से भेंट लाभाकरी है. चित्त शुद्ध रहेगा तथा अच्छे विचारों से मन प्रसन्न रहेगा. विशिष्ट लोगों से संपर्क बनेंगे. यात्रा सुखद रहेगी व उन्नति का समाचार मिलेगा.
कर्क राशि :- आज आपके शत्रु आपसे दूर भागेंगे. जद्दोजहद एवं परिश्रम से आप सफलता के शिखर तक पहुंच सकेंगे. बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति में सफलता मिलेगी. घर में शांति और आनंद का वातावरण आपके मन को प्रसन्न रखेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि:- आज आपकी बुद्धि एवं कल्पनाशक्ति का विकास होगा. संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार आपको प्रसन्न रखेगा. मन प्रफुल्लित रहेगा. कार्य में मन लगेगा. परिजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन प्रवास या मिलन- मुलाकात का अवसर मिल सकता है. आनंददायक समाचार प्राप्त होगा.
कन्या राशि :- आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. आज मुलाकात किसी विपरीत मानसिक विचारों वाले व्यक्ति से हो सकती है, अतः सचेत रहें. वाणी पर संयम आपको वाद-विवाद से बचा सकता है. माता- पिता के साथ मतभेद हो सकता है अथवा उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. भावुकता से बचना लाभकारी है.
तुला राशि :- आज युवाओं को नया कारोबार शुरू करने में और नौकरी की तलाश में सफलता मिलेगी. अधिकारी सहायता करेंगे. मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. पराक्रम में वृद्धि के योग हैं. मित्रों-सज्जनों के सहयोग से स्थिति नियंत्रण में आएगी. नौकरी करने वालों के लिए प्रमोशन का योग है.
वृश्चिक राशि :- ग्रह-नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि आज आपके सितारे उत्कर्ष पर हैं. धन व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सभी कार्य मन के अनुकूल होने पर मन प्रसन्न रहेगा. धन निवेश लाभदायक है. परिवार में मैत्रीपूर्ण वातावरण बना रहेगा. नौकरी के क्षेत्र में साथ काम करने वाले लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.
धनु राशि :- आज भाग्य आपके कार्य पूर्ण करने के लिए तत्पर है. यात्रा लाभप्रद रहेगी. सुख, आनन्द और रोग मुक्ति के योग बन रहे हैं. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्मान एवं लाभ प्राप्त होगा. मित्रों से लाभ होगा. नौकरी में अधिकारियो की कृपादृष्टि से प्रमोशन भी संभव है. विवाह इच्छुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने का योग है.
मकर राशि :- नई योजनाओं पर अल्पविराम लगाएं. कार्यों में विघ्न-बाधाओं के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. अत्यधिक व अनावश्यक खर्च से बचें. चिंता, अशांति का माहौल परेशान कर सकता है. अनैतिक कृत्यों से दूर रहें. सरकार-विरोधी प्रवृत्तियों के कारण परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें. खर्च की मात्रा बढ़ सकती है.
कुंभ राशि :- व्यक्तिगत व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. जिस किसी से आप मिलेंगे उसके स्वभाव में विनम्रता और मधुरता तथा मेल-जोल की झलक दिखाई देगी, जिससे आपके सभी कार्य बनते जाएंगे. नौकरी में साथ काम करने वालों से सहयोग प्राप्त होगा. बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी.
मीन राशि :- आज कार्य की प्रबलता रहेगी. जीवन के प्रति आज आपकी सकारात्मक सोच कोई नई उपलब्धि दिला सकती है. किसी से पहली बार मुलाकात लाभदायक रहेगी. सुंदर स्थान पर पर्यटन का आयोजन होगा. शुभ समाचार मिलेगा. जीवनसाथी और संतान से लाभ प्राप्त होगा. आकस्मिक धन प्राप्त होने की संभावना है.
- Log in to post comments
5 January Daily Horoscope: मेष, मीन और मकर के लिए कैसा होगा आज का दिन, जानें बाकी राशियों का भी हाल