Horoscope Today: आज भाद्रपद सप्तमी है. आज से ही महालक्ष्मी व्रत का आरंभ हो रहा है और आज ही राधा अष्टमी भी लग रही है. इसलिए सौभाग्य प्राप्ति के बहुत खास योग है.आज भगवान सूर्य को जल अवश्य अर्पित करें. सूर्य की उपासना में जल का बहुत महत्व है. इससे आपके जीव में उर्जा का संचार होगा. भाद्रपद सप्तमी को संतान सप्तमी होती है शाम को तुलसी जी के सामने शुद्ध देशी घी का दिया जलाने से संतान को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तो चलिए इस विशेष दिन पर राशिवार अपने भाग्यफल जानें.
Slide Photos
Image
Caption
मेष- आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा.पारिवारिक खर्चों में बढ़ोतरी से आपका मानसिक दबाव बढ़ सकता है, यदि आज आप लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम है.
उपाय – श्री यंत्र स्थापित करें, महालक्ष्मी का पूजन करें. व्यापार में वृद्धि होगी.
वृष- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है.व्यवसायिक क्षेत्र में आ रही रुकावटें आज दूर होंगी व आपको लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे.कलात्मक क्षेत्र से जुड़े छात्रों की प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी.
उपाय – मंदिर में खीर का भोग लगाएं.
Image
Caption
मिथुन - आपके लिए आज का दिन सामन्य है.नए विचारों के साथ आप कुछ प्रफुलित नजर आयेगे.दिन में कुछ मन में शंका महसूस करेगे.आज किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं.किसी अधिकारी का सहयोग मिल सकता है.सफलता मिलने से पहले किसी को नहीं बतायें.
उपाय - आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करें.
कर्क - आपके नए लोग मिलेगे.नया प्रोग्राम बनाने में परिवार की मदद मिल जाएगी .खुशियों का माहौल रहेगा और आपके विचारों के अनुसार काम बन जाने से लाभ भी होगा.व्यापार अच्छा चलेगा लेकिन खर्च भी रहेंगे.जीवनशैली को बदलें और लेन-देन का हिसाब रखें
उपाय - तिल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.
Image
Caption
सिंह - आज का दिन आपके लिए अत्यधिक परिश्रम भरा रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी आज कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आपको कुछ भागदौड भी करनी पड़ेगी और धन भी व्यय होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा.
उपाय - आज माता दुर्गा को लाल पुष्प अर्पित करें.
कन्या -आज आपको संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है. पारिवारिक संपत्ति संबंधित विवाद सुलझने के उम्मीद है. आज प्रॉपर्टी में निवेश करना उत्तम रहेगा.
उपाय - किसी ब्राह्मण को भोजन जरूर कराएं.
Image
Caption
तुला - आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा.साझेदारी में आपने यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है.आज आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार पैदा कर सकती है.
उपाय - किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने से ……..शिव को नमन जरूर करे.
वृश्चिक -यदि आज आप किसी नए व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा.आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे व उसमें कुछ भागदौड़ भी करनी पड़ेगी.
उपाय - आज हरी वस्तु का दान करे .
Image
Caption
धनु - क्षेत्रों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, लेकिन कार्य का बोझ आपको मानसिक तनाव दे सकता है.आपको कुछ धन व्यय करना पड़ सकता है.व्यवसायिक क्षेत्र में आज आपके शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.
उपाय - श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए बहुत शुभ है.
मकर - संतान की सेहत कोे लेकर आज आप परेशान रहेंगे.कारोबार भी मध्यम रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.पड़ोसी से विवाद हो सकता है.इसलिए सोच समझकर बात करें.
उपाय – चावल का दान करे .
Image
Caption
कुम्भ - आज आपको अपने घर परिवार की समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करना होगा.संतान पक्ष से शुभ समचार मिलेंगे.
उपाय – चावल का दान करे .
मीन - रोजगार के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए आज किसी वरिष्ठ सदस्य से मदद ले सकते हैं. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने से आज आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी.
उपाय – आज फल सप्तमी है फलो का दान करे .