डीएनए हिंदीः मोबाइल, गेम या ड्रग्स का नशा होता है, वैसा ही लत प्यार की होती है. ये प्यार का नशा इंसान को उसी तरह से बर्बाद करता है जैसे दूसरे नशे. इसलिए यह जानना जरूरी है कि प्यार का नशा क्या होता है और कैसे समझा जा सकता है कि आपका प्यार प्यार नहीं, नशा बन रहा है.
जाहिर सी बात है प्यार में रहना एक बेहतरी सुखद अहसास होता है लेकिन ये सुखद अहसास जब नशा बन जाए तो दिमाग से लेकर शरीर दोनों के लिए खतरनाक हो जाता है. जानिए कैसे.
ये भी पढ़ें: Sex fact: पुरुषों के लिए सेक्स का क्या मतलब है, भावनात्मक या शारीरिक जरूरत?
क्या है ये प्यार की लत
प्यार का एडिक्शन यानी नशा उसे कहते हैं जब इंसान प्यार में पड़े बिना रह नहीं पाता. यानी ब्रेकअप के तुरंत बाद ही वह दूसरे प्यार की तलाश में लग जाता है. ऐसे लोगों के एक नहीं कई अफेयर हो सकते हैं. हालांकि ऐसे लोग जब तक किसी के प्यार में होते हैं तब तक किसी और से नहीं जुड़ते लेकिन ब्रेकअप होते ही वह दूसरे प्यार के तलाश में लग जाते हैं और जब तक उन्हें दूसरा प्यार नहीं मिलता ये डिप्रेस रहते हैं. ऐसे लोग जब प्यार में होते हैं तो बहुत ही खुशमिजाज होते हैं और खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.
प्यार को लेकर हुई कई स्टडीज में ये बात सामने आई कि प्यार हमारे दिमाग पर ड्रग्स जैसा एडिक्शन पैदा करता है. यही वजह है कि कुछ लोग बिना प्यार के नहीं रह पाते है. तो चलिए आपको उन संकेतों के बारे में बताएं जो प्यार के लत को बताते हैं.
ये भी पढ़ें: डेटिंग के इन रेड फ्लैग्स को जान लें, नहीं होगा कभी रिलेशनशिप कांप्लीकेटेड
- अगर किसी को ये लगे कि बिना प्यार या रिलेशनशिप के उसकी जिंदगी अधूरी है या वह जी नहीं सकेगा.
- अगर आप सीरियल या फिल्मों के रोमांस या प्यार भरी जिंदगी को रियल लाइफ में खोजने लगें.
- आप अपने साथी को लेकर हमेशा इस संशय में रहते हैं कि कहीं वो आपको छोड़कर चला न जाएं या आप उससे अपने प्यार से ज्यादा प्यार पाने की अपेक्षा रखते हैं.
ये भी पढ़ें: सार्वजनिक जगहों पर पोर्न देखना बीमारी है या नशा? जानिए क्या कहती है रिसर्च
- आपको सिंगल का टैग परेशान करता है. आप अपने स्टेट्स को लेकर चिंतित रहते हैं.
- क्या आपको अपने रिलेशन का दर्द तभी होता है जब आप अकेले होते हैं.
- क्या आप तुरंत प्यार में पड़ जाते हैं या अपने प्यार या साथी के लिए बाकी रिश्तों को महत्व या समय नहीं देते.
- आपके दिमाग में हमेशा अपने साथी के साथ रहने, उसके साथ वक्त गुजारने की ललक होती है.
- क्या आप जब प्यार में होते हैं तो अपने रिलेशनशिप को दिखावा बहुत करते हैं.
- ये वो संकेत हैं जो बताते हैं आपके लिए प्यार एक सुखद नहीं, बल्कि मानसिक भूख है. आपका प्यार एक लत बन गया है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आपकी मोहब्बत कहीं लव एडिक्शन तो नहीं, इन संकेतों से पहचानें प्यार है या लत?