डीएनए हिंदीः सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है. सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं. घरों में नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए गीजर और वाटर हीटर रॉड (Water Heater Rod) का इस्तेमाल किया जाता है. इन उपकरणों की मदद से पानी गर्म करना भले ही आसान हो लेकिन इनके लिए सावधानी (water heater rod using tips) की भी जरूरत होती है. अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब कई लोगों की जान कंरट लगने की वजह से चली जाती है. इससे बचने के लिए वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय इन बातों (Water Heater Rod Safety Tips) का ध्यान रखना चाहिए.

वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते पर इन बातों का रखें ध्यान ( Safety Tips To Use Water Heater Rod)
- वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय बहुत ही सावधानी की जरूरत होती है. छोटी सी गलती से बड़ा झटका लग सकता है.
- जब भी पानी गर्म करें तो पानी का टेंपरेचर देखने के लिए स्विच को ऑफ करें. चालू स्विच होने पर पानी में हाथ न डालें.
- रॉड से करेंट लग सकता है इससे बचने के लिए रॉड को इस्तेमाल के बाद हमेशा बंद करके रखें. इसे चालू छोड़ना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

Mental Health को बुरी तरह प्रभावित करते हैं ये 6 लोग, इन लोगों से हमेशा बनाकर रखें दूरी

- पानी जब गर्म हो जाए तो स्विच बंद करने के करीब 10 सेकेंड के बाद ही इस रॉड को पानी से बाहर निकाले.
- कभी भी लोहे या स्टील की बाल्टी में पानी गर्म न करें. इससे बिजली का तगड़ा झटका लग सकता है.
- पानी गर्म करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें. बाल्टी को पिघलने से बचाने के लिए लकड़ी की डंडी में लगाकर ही इस्तेमाल करें.
- पानी गर्म करने की रॉड का इस्तेमाल करते समय इस पर लगे निशान तक पानी में डूबा दें. सस्ते रॉड का इस्तेमाल करने से बचें.

पुरानी रॉड के इस्तेमाल से बचें
कई बार लोग पुरानी रॉड सही होने पर सालों तक उसी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह अंदर से किसी खराबी के कारण करंट लग सकता है. दो साल से पुरानी रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इलेक्ट्रीशियन से इसकी अच्छे से जांच करा लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
water heater rod safety tips for uses precautions and right way to use water heater rod shockproof
Short Title
Water Heater Rod से पानी गर्म करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Water Heater Rod Safety Tips
Caption

Water Heater Rod Safety Tips

Date updated
Date published
Home Title

Water Heater Rod से पानी गर्म करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग सकता है तगड़ा झटका

Word Count
409