डीएनए हिंदीः आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे (Hair Care Tips) आजमाते हैं और बालों में कई तरह के ऑयल लगाते हैं. इन्हीं में से एक है कैस्टर ऑयल, जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में अरंडी का तेल कहते हैं. कैस्टर ऑयल घने बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद (Hair Oiling With Castor Oil) माना जाता है. ये पतले बालों को लंबा और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. इतना ही नहीं, ये टूटती जड़ों को हाइड्रेट करता है और लंबे बाल पाने में मदद करता है.
लेकिन, अरंडी का तेल (Castor Oil Side Effects On Hair) बालों के लिए नुकसानदेह भी होता है. क्योंकि इस तेल की प्रकृति मोटी होती है, लिहाजा ये कई नुकसानों का कारण बनता है...
अरंडी तेल के नुकसान (Castor oil side effects)
दरअसल, अरंडी तेल के मोटे-मोटे कण आपके बालों के पोर्स में ब्लॉकेज का कारण बन सकते हैं. ये स्कैल्प पर मोटी परत का निर्माण कर सकते हैं और जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन सप्लाई को प्रभावित कर सकते हैं. इसकी वजह से बाल तेजी से झड़ सकते हैं और आपको डैंड्रफ और खुजली की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें - Vitamin B12 Deficiency: नसों के सिकुड़ने से कमजोरी तक की वजह है इस विटामिन की कमी, जानिए क्या खाते बढ़ेगा लेवल
इतना ही नहीं ये अरंडी का तेल स्कैल्प में जलन का भी कारण बन सकता है, जिससे आपको कई अन्य तरह की समस्याएं हो सकती हैं.
बालों में कैसे लगाएं अरंडी का तेल (How To Use Castor oil For Hair)
बालों में अरंडी का तेल लगाने का सही तरीका हर किसी को मालूम होना चाहिए, नहीं तो ये बालों से जुड़ी सकमस्याओं का कारण बन सकता है. दरअसल, कैस्टर ऑयल मोटा होता है और इसलिए इसे बालों में कभी भी डायरेक्टन लगाएं. इसे आपको इसे किसी तेल में मिलाकर लगाना चाहिए. साथ हो इसे कम मात्रा में लें और नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाएं.
यह भी पढ़ें - Skin Care Tips: चेहरे से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लगाएं तुलसी से बना फेस पैक- विधि
साथ ही इसे बालों में बहुत देर तक लगाकर न छोड़े और लगाने के मुश्किल से 40 मिनट बाद ही बाल धो लें. इससे आपके बाल ऑयली, गंदे और डैंड्रफ की समस्या के शिकार हो सकते हैं. लिहाजा कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन चीजों का खास ध्यान रखें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बालों में लगाते हैं कैस्टर ऑयल तो भूलकर भी न करें ये गलती, वरना स्कैल्प में जलन के साथ होगा Hair Fall