लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने चुनावी जनसंपर्क तेज कर दिया है. ऐसे में इस चुनावी माहौल में जी जान लगाकर कर अपनी अपनी पार्टी की नैया के खिवैया बनकर युवा नेताओं (Fit Politicians) समेत पुराने और दिग्गज नेताओं ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको भारतीय राजनीति के कुछ ऐसे लोकप्रिय नेताओं (Fitness Mantras Of Our Politicians) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चुनावी दौर में दिन-रात जनसभा करते हैं. लेकिन न तो इनके जोश में कमी आती है और न आवाज की खनक में, हर दिन ये नेता एक नई एनर्जी के साथ सामने आते हैं. आइए जानते हैं कैसे रहते हैं आपके राजेनता इतने (Politician Fitness Routine) एक्टिव और फिट...
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)
पीएम नरेंद्र मोदी अपने बिजी शेड्यूल के बीच समय निकाल कर खुद को फिट रखने के लिए नियमित वर्कआउट करते हैं और वह हर सुबह योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज जरूर करते हैं. इसके अलावा उनका नाश्ता उन्हें पूरे दिन फिट रखता है. दरअसल, पीएम सुबह का नाश्ता हल्का करते हैं और खाने में खिचड़ी, दलिया ज्यादा खाते हैं. पीएम मोदी लगातर रैलियों में भाषण देते हैं और पार्टी कार्यालय में लोगों को संबोधित करते रहते हैं. इसलिए वह गले का खास ध्यान रखते हुए और हमेशा गुनगुना पानी ही पीते हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी बीमारियों को ठीक करने के लिए घरेलू उपाय अपनाते हैं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)
राहुल गांधी काफी फिटनेस फ्रीक हैं, कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, एक रैली में उन्होंने पुश-अप्स लगाकर भी खुद की फिटनेस को साबित किया था. बता दें कि राहुल गांधी ने जापनी मार्शल आर्ट 'ऐकिडो' में ट्रेनिंग ली हुई है. राहुल गांधी भी सुबह के नाश्ते में हेल्दी चीजों को शामिल करते हैं और खुद को फिट रखने के लिए वो लेमन जूस और सॉफ्ट ड्रिंक्स भी लेते हैं. साथ ही एक्सरसाइज पर खास ध्यान देते हैं.
किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju)
किरेन रिजिजू भी सबसे फिट नेताओं में से एक हैं, किरेन रिजिजू सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक रखने के लिए जागरूक भी करते हैं और समय-समय पर फिटनेस से जुड़ी वीडियो शेयर करते रहते हैं. रिजिजू जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते हैं और अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं.
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)
भाजपा के दिग्गज नेता और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. बता दें कि राजनाथ सिंह को योग करना पसंद है और वे योग करना कभी नहीं छोड़ते हैं. साथ ही राजनाथ दिन में दो बार तक 20 मिनट की वॉक करते हैं और अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं, जो उन्हें एक्टिव और फिट रखने में मदद करता है.
यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia)
वहीं यशोधरा राजे सिंधिया भी अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज और जॉगिंग करती हैं. साथ ही स्वस्थ रहने के लिए सुबह दो लीटर पानी पीती हैं और अच्छा नाश्ता लेती हैं. इसके अलावा लंच हैवी और डिनर हल्का करती हैं. उनका कहना है कि इससे दिनभर स्फूर्ति बनी रहती है. बता दें कि वह चाय से दूरी बनाकर रखती हैं और चुनाव के दौरान उनका यही क्रम रहता है.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)
फिटनेस के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी किसी से कम नहीं हैं, वह अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं और अपने खानपान और डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखते हैं. हेल्दी और फिट रहने के लिए सीएम योगी योगा भी करते हैं. यही वजह है कि वो चुनाव के दौरान काफी एक्टिव और फिट नजर आते हैं.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी लोग काफी पसंद करते हैं और उनके फिटनेस को लेकर उन्हें फॉलो करते हैं. बता दें कि वो अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकलकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और हेल्दी डाइट के साथ एक्सरसाइज भी खूब करते हैं. बता दें कि अखिलेश यादव प्रतिदिन सुबह जॉगिंग करते हैं, इसके अलावा साइकिलिंग करना भी उन्हें काफी पसंद है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
चुनाव में दिन-रात जनसभा, लेकिन न जोश में कमी न आवाज की खनक में, जानें कैसे रहते हैं आपके राजनेता एक्टिव-फिट