डीएनए हिंदीः 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का व्रत रखा जाएगा. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. महिलाएं इस दिन पूजा और व्रत करती है साथ ही इस मौके पर खूब सजती सवरती (Karwa Chauth Skin Care) हैं. करवा चौथ के मौके पर आप स्किन केयर के लिए घर पर ही गोल्ड फेशियल (Gold Facial At Home) कर सकती हैं. इससे आपको बिना पार्लर जाएं ही गजब का निखार मिलेगा. करवा चौथ से कुछ दिनों पहले ही आप इसे ट्राई (Karwa Chauth Skin Care Tips) कर सकती हैं. तो चलिए आपको करवा चौथ पर स्किन केयर के लिए इस गोल्ड फेशियल करने के बारे में बताते हैं जिससे आप चेहरे की चमक को बढ़ा सकती हैं.

करवा चौथ पर ऐसे करें गोल्ड फेशियल (Gold Facial At Home)
स्किन को करें साफ

फेशियल करने से पहले स्किन को अच्छे से साफ करना चाहिए. इसके लिए कोई फेश वॉश लें और हथेली से चेहरे को मलकर साफ करें. इससे चेहरे को अच्छे से क्लीन कर लें. आप चाहे तो दूध का इस्तेमाल भी क्लींजर के रूप में कर सकते हैं. इसके लिए दूध लें और इसमें रुई डुबाकर स्किन को साफ करें. थोड़ी देर साफ करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस तरह आप चेहरे को साफ कर सकती हैं.

 

बिना डाइटिंग कम करना ​चाहते हैं वजन तो खाना शुरू कर दें ये 6 स्नैक्स, पानी की तरह पिघल जाएगी चर्बी

स्क्रब से करें साफ
चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद स्क्रब करें. स्क्रब करने से चेहरे के अंदर की सभी गंदगी साफ गहो जाती है. स्क्रब के लिए आप चीनी और नींबू रस को बराबर मात्रा में मिलाएं साथ ही शहद भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्क्रब से चेहरे को 2 मिनट तक साफ करें और फेस को पानी से धो लें. स्क्रब से रोम छिद्र की अच्छे से सफाई होती है.

ऐसे अप्लाई करें गोल्ड फेस पैक
चेहरे की सफाई करने के बाद गोल्ड फेशियल के लिए दही, बेसन, नारियल तेल और हल्दी को मिक्स करके फेस पैक बनाएं. इसे बनाने के लिए एक-एक चम्मच दही, बेसन और थोड़ी हल्दी के साथ डेढ़ चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाए. करीब 20 मिनट बाद इसे सूखने के बाद चेहरे को धो लें. इस फेस पैक से स्किन पर गोल्डन निखार आएगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Karwa Chauth 2023 Skin Care at home gold facial with natural ingredients for glowing and fair skin care tips
Short Title
करवा चौथ पर इस गोल्ड फेशियल से मिलेगा सोने सा निखार, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karwa Chauth Skin Care Tips
Caption

Karwa Chauth Skin Care Tips

Date updated
Date published
Home Title

करवा चौथ पर इस गोल्ड फेशियल से मिलेगा सोने सा निखार, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

Word Count
443