डीएनए हिंदीः कई बार लोगों को थोड़ी सी मेहनत करने के बाद ही थकान महसूस होने लगती है. बहुत से लोगों को तो सीढ़ियां चढ़ने में ही पसीने छूट जाते हैं. हालांकि लोग इसे कमजोरी का लक्षण (Breathlessness Causes) मान लेते हैं. लेकिन यह सिर्फ कमजोरी के कारण नहीं होता है सीढ़ी चढ़ते हुए सांस फूलने (Breathlessness While Climbing Stairs) लगे तो यह कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं कि सीढ़ी चढ़ते हुए सांस फूलने (Breathlessness While Climbing Stairs) लगे तो यह किस बीमारी का लक्षण होता है.

सीढ़ियां चढ़ते पर सांस फूलना इन 4 बीमारियों का है संकेत (Breathlessness While Climbing Stairs Causes Of These Disease)
क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease)

स्मोकिंग करने की वजह से इस बीमारी का सामना करना पड़ता है. आपको भी सीढ़ी चढ़ने में परेशानी होती है और सांस फूलने लगती है तो यह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के कारण हो सकता है. इस समस्या से बचने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

हार्ट हेल्थ से लेकर ब्लड शुगर तक के लिए फायदेमंद है मखाना, जानें इसके और भी फायदे

अस्थमा (Asthma)
अस्थमा की बीमारी में सांस फूलती है. सीढ़ीयां चढ़ते पर आपको भी सांस फूलने की समस्या होती है तो यह अस्थमा का कारण हो सकती है. इस बीमारी में फेफड़े की स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है. अस्थमा में सांस उखड़ने लगती है. इस बीमारी में ब्रोन्कियल ट्यूबों में सूजन आ जाती है.

एट्रियल फिब्रिलेशन (Atrial Fibrillation)
इस बीमारी में दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं. सीढ़ीयां चढ़ने पर या कोई मेहनत का काम करने पर हमारे फेफड़े तेज गति से काम करने के लिए तैयार नहीं होते हैं. ऐसे में सांस फूलने की समस्या होती है. इसके कारण कई बार घबराहट भी होने लगती है.

मोटापा (Obesity)
 मोटापे के कारण कोई भी छोटा और कम मेहनत का आसान सा काम करने में थकावट हो जाती है. ऐसे में सीढ़ियां चढ़ते पर आपको सांस फूलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह आपके भारी वजन के कारण भी हो सकता है. वजन बढ़ जाने के कारण तेजी से सांस लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सीढ़ी चढ़ते समय सांस फूलने लगती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
breathlessness during climbing stairs signs of these disease obesity asthma causes you face breath shortness
Short Title
सीढ़ी चढ़ते ही फूलने लगती है सांस,यह कमजोरी नहीं इन गंभीर बीमारियों के हैं लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Breathlessness While Climbing Stairs Causes Of These Disease
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सीढ़ी चढ़ते ही फूलने लगती है सांस तो यह कमजोरी नहीं इन गंभीर बीमारियों के हैं लक्षण

Word Count
424