डीएनए हिंदी: (White Hair Get Black Use Of Natural Dye) दमकती त्वचा पर सफेद बाल आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर देता है. ऐसे में कई बार लोगों को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. इसे बचने के लिए कुछ लोग सफेद बालों को काला करने के लिए कलर और डाई का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. यह बालों के साथ ही स्कैल्प को नुकसान पहुंचते हैं. ऐसे में कुछ नेचुरल उपाय को अपना सकते हैं.  इनसे आपका एक एक सफेद बाल काला होने के साथ ही कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. 

इन नेचुरल डाई से आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा. घर में रखें इन सामान से आप आसानी से उपाय कर बालों को काला कर सकते हैं. इतना ही नहीं इनमें मौजूद पोषक तत्वों के इस्तेमाल से बाल हमेशा के लिए काले हो जाएंगे. आइए जानते हैं इन्हें लगाने का तरीका और फायदे...

Cholesterol Remedy: छाछ में ये एक चीज मिलाकर पीने से ही डिटॉक्स हो जाएंगी धमनियां, नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल भी आ जाएगा बाहर

करी पत्ता 

करी पत्ता विटामिन बी से भरपूर होता है. यह हेयर फॉलिकल्स को सही करने के साथ ही सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देगा. करी पत्ता बालों को झड़ने से भी रोकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों के रुखेपन को खत्म कर उन्हें चमकदार बनाते हैं. इसके तेल का नि​यमित इस्तेमाल बालों को जड़ों से काल कर देता है. इसका तेल बनाने के लिए नारियल का तेल लेकर उसमें 20 से 25 पत्ती करी पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें. अब इस तेल को छानकर एक डिब्बे में बंद कर दें. अब इसे लगाएं और अगले दिन सिर को धो लें. इसे सफेद बाल धीरे धीरे खत्म हो जाएंगे. 

Diabetes Remedies: सड़क किनारे दिखने वाले ये फूल गिरा देते हैं ब्लड शुगर, एसिडिटी से लेकर जोड़ों का दर्द तक हो जाएगा खत्म

इंडिगो पाउडर 

सफेद बालों को नेचुरल रूप से काला करने के लिए इंडिगो पाउडर को मेहंदी में मिक्स कर लें. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और बालों पर लगा लें. करीब आधे घंटे बाद बालों को धो लें. इसे बाल एक दम काले और चमकदार हो जाएंगे. 

Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, मां लक्ष्मी की कृपा के साथ होगी धन वर्षा

काली चाय

सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए काली चाय बेहद असरदार नुस्खा है. बालों में इस्तेमाल करने के लिए काली चाय को पानी में पका लें. इसके दो घंटों के लिए अलग रख दें. अब पानी से चाय पत्ती को निकाकर उसे पीस लें. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं. इसके बाद बालों को धो लें. साथ ही कंडीशनर लगाने के बाद काली चाय के पानी बालों को चाय की पत्ती के पानी से धो लें. इसे आपके सफेद बाल गायब हो जाएंगे. बाल काले होने के साथ शाइन करने लगेंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
3 natural dye turns white hair get black home remedies hair dye curry leaves indigo mehandi and black tea
Short Title
सफेद बालों के लिए बेहतरीन हैं ये 3 नेचुरल डाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Remedies
Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों के लिए बेहतरीन हैं ये 3 नेचुरल डाई, बिना पैसे खर्च किए जड़ों तक काले और शाइनी हो जाएंगे बाल