Haunted Places in India: भारत में कई सारी खौफनाक जगहें हैं जहां पर जाने से लोग कतराते हैं. अगर आपको भूतिया जगहों पर जाना पसंद हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं. यह डरावनी और रहस्यमई जगहों पर आपको डर का अहसास होगा.
Slide Photos
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश के हिमाचल में चार्लीविला एक खूबसूरत लेकिन भूतिया जगह है. इस जगह पर एक ब्रिटिश अधिकारी की मृत्यु हुई थी ऐसा माना जाता है कि, यहां उनका भूत दिखता है. यह जगह कई रहस्यमयी घटनाओं के लिए फेमस है.
Image
Caption
राजस्थान का भानगढ़ किला डरावनी जगहों में से एक है. रात के समय इस किले में किसी की भी एंट्री नहीं होती है. ऐसी मान्यता है कि, यहां पर तांत्रिक ने राजकुमारी को प्रेम के जाल में फंसाने की कोशिश थी जिसके बाद से यह रहस्यमयी और डरावना हो गया था.
Image
Caption
कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी दुर्लभ किताबों के लिए जानी जाती है. यहां के कई डरावने किस्से प्रसिद्ध हैं. भारत की आजादी से पहले यह लाइब्रेरी गवर्नर जनरल ऑफ इंडिया का आवास हुआ करती थी. कई लोगों ने यहां अजीब आवाजें सुनने का अनुभव किया है.
Image
Caption
मेरठ कैंट एरिया में माल रोड से करीब 650 मीटर अंदर जीपी ब्लॉक है. यहां एक बंगला है जिसे भूतिया जगह में गिना जाता है. यह बंगला 1950 से बंद पड़ा है. यहां लोग रात में ही नहीं दिन में भी जाने से कतराते हैं.
Image
Caption
आगरा में सैंट जॉन कॉलेज की शुरुआत 1850 में हुई थी. इस कॉलेज में कई बार रात को अजीब और भयानक आवाजें सुनी गई हैं. इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की आत्माएं है जिन्होंने कैम्पस में अपनी जान दी थी.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. डीएनए हिंदी किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.