डीएनए हिंदीः Best Places To Visit In November- नवंबर के महीने से हल्की-हल्की ठंड शुरू हो जाती है. ये मौसम काफी सुहाना होता है. यही वजह है कि घूमने फिरने के शौकीन ज्यादातर लोग इस महीने में घूमने निकल जाते हैं. इतना ही नहीं, नवंबर के महीने से ही देश के कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप इस बार नवंबर में कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बता (November Snowfall) रहे हैं, जहां आप बर्फबारी मजा उठासकते हैं. साथ ही नेचर की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं. इस दौरान यहां का नजारा देखने लायक होता है. साथ ही इन जगहों पर होने वाले स्नोफॉल को आप एंजॉय कर सकते (Tourist Places) हैं. एक और खास बात यह है की यहां आप कम बजट में भी अपनी, फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं..
Slide Photos
Image
Caption
नवंबर के महीने में उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर आप जबरदस्त बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं Hiking और Skiing के दीवानों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. इसके अलावा यहां उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा हर साल विंटर स्पोर्ट्स कॉपिटिशन भी करवाया जाता है, जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं.
Image
Caption
सेला दर्रा बर्फ़, शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वालों के लिए परफ़ेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है. ये मिनी कश्मीर जैसा है और आपको अगर स्नोफ़ॉल का मज़ा लेना है तो नवंबर के महीने में यहां की ट्रिप प्लान कर लें.
Image
Caption
सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम कश्मीर के कुछ फ़ेमस और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस हैं. नवंबर के महीने में यहां खू़ूब बर्फ़ गिरती है. इसके अलावा आप यहां सेब के बाग से लेकर केसर के खेतों तक की सैर कर सकते हैं.
Image
Caption
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुफरी में भी अक्टूबर में सर्दियों की शुरुआत हो जाती है और मार्च तक ये मौसम रहता है. ऐसे में स्नोफ़ॉल के साथ हॉलीडे मनाने का आनंद यहां भी लिया जा सकता है.
Image
Caption
बर्फ़ से लदी वादियां और बर्फबारी देखनी है तो आपको विंटर सीज़न में लद्दाख ज़रूर जाना चाहिए. इस दौरान यहां का मौसम काफी सुहाना होता है. इतना ही नहीं इस मौसम में यहां की कुछ झीलें और नदियां फ़्रीज हो जाती हैं, ऐसे में आप इसका भी लुत्फ उठा सकते हैं.