डीएनए हिंदी: गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात है. पसीने के बदबू से बचने के लिए कई लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कई बार पसीना परफ्यूम पर भी हावी हो जाता है और कुछ ही देर में इसकी खुशबू छूमंतर हो जाती है लेकिन क्या आप जानतें हैं कि शरीर के कुछ हिस्सों पर परफ्यूम लगाकर इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाया जा सकता है? 

कलाई 
किसी भी काम को करते वक्त हाथों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. ऐसे में कलाई पर परफ्यूम लगाने से आपके परफ्यूम की खुशबू खुद-ब-खुद आस-पास फैलने लग जाती है. साथ ही कलाई पर परफ्यूम ज्यादा देर तक चलता है.

गर्दन 
गर्दन पर लगा परफ्यूम भी लॉन्ग लास्टिंग रहता है. साथ ही शरीर के इस हिस्से पर परफ्यूम लगाने से आप काफी फ्रेश और लाइट महसूस करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: Blood Sugar Level को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं यह उपाय

चेस्ट 
गर्मियों में सबसे ज्यादा पसीना चेस्ट के आस-पास से ही निकलता है. ऐसे में चेस्ट पर परफ्यूम लगाना बिल्कुल न भूलें. इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाने और ड्राइनेस से बचने के लिए परफ्यूम लगाने से पहले चेस्ट पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

कोहनी 
आप हाथों की कोहनियों पर भी परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं. बस कोहनी पर एक स्प्रे कर इसे हाथों से रगड़कर फैला दें. ऐसा करने से आपके परफ्यूम की खुशबू काफी देर तक बनी रहेगी.

कपड़ों पर लगाना न भूलें
बॉडी पार्ट के अलावा कपड़ों पर भी परफ्यूम को स्प्रे करें. कई बार कपड़ों को धोने के बाद भी इसकी महक नहीं जाती है. यानी कपड़ों पर परफ्यूम लगाने से आप पसीने की चिंता किए बिना दिन भर महकते रहेंगे.
 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Summer Tips Apply perfume on these parts of the body fragrance will stay for a long time
Short Title
Summer Tips: शरीर के इन हिस्सों पर लगाएं Perfume, देर तक रहेगी खुशबू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Summer Tips
Date updated
Date published
Home Title

Summer Tips: शरीर के इन हिस्सों पर लगाएं Perfume, देर तक रहेगी खुशबू