डीएनए हिंदी: एक TikToker पर जानवर के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. दरअसल Chloe नाम की एक टिक टॉकर ने अपने कुत्ते को लाल रंग में रंग दिया. कुत्ते पर डाई करते हुए Chloe ने एक वीडियो बनाई और इंस्टाग्राम पर शयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, मेरे पास सबसे बड़ा सबसे लाल कुत्ता है. लोग यह वीडियो देखकर हैरान रह गए और उन्होंने Chloe की क्लास लगा दी.
लोगों के गुस्से को देखते हुए Chloe ने एक और वीडियो शेयर की और वजह बताई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. Chloe ने कहा, मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि यह चोरी न हो सके, इसका एक्सिडेंट न हो, यह मेरे इलाके का सबसे अलग कुत्ता है लेकिन लोगों को फिर भी उनकी यह हरकत पसंद नहीं आई.
एक यूजर ने लिखा, ईमानदारी से कहूं तो अपने कुत्ते के लिए प्यार और परवाह का कुत्ते को रंग देने से कोई कनेक्शन नहीं है. यह केवल आपकी अपनी इच्छा थी ताकि इसके जरिए आपको अटेंशन मिले. यह जानवर के साथ एक तरह का दुर्व्यवहार है. एक यूजर ने लिखा, बड़े दुख की बात है कि लोग उठकर कुछ भी फैसला ले लेते हैं लेकिन जानवरों के बारे में नहीं सोचते.
ये भी पढ़ें:
1- Beardwali मॉडल नाम से मशहूर हैं Amit Bittoo, हर स्टाइल में हैं नंबर-1
2- VIDEO: गुब्बारों के अंदर मॉडल, Balloon dress देखकर चकरा गए लोग
- Log in to post comments
TikToker ने कुत्ते को रंग दिया लाल, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास