डीएनए हिंदी: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थूथुकुडी जिले (Thoothukudi District) में एक अजीबोगरीब सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई. हादसे में युवक को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
हादसा उस समय हुआ जब श्रीवैकुंठम शहर का रहने वाला बाइक सवार युवक मुथु अपने दफ्तर की ओर जा रहा था. वह एरल क्षेत्र को पार कर रहा था, तभी मोड़ पर एक ट्रक सामने से आ गया. ट्रक के पीछे एक रस्सी लटक रही थी. जैसे ही ट्रक घूमा उसमें पीछे लटक रही रस्सी युवक के गले में फंस गई और वह एक झटके में बाइक से नीचे गिर पड़ा.
ये भी पढ़ें- WhatsApp Call Recording करना हुआ आसान, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक
युवक को आई मामूली चोट
गनीमत यह रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था. इस हादसे में युवक को मामूली चोटें आई हैं. वहां मौजूद लोगों ने युवक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया.
देखें वीडियो-
லாரியில் இருந்து விழுந்த பாசக்கயிறு.. கழுத்தில் மாட்டி தூக்கி வீசப்பட்ட வாலிபர்!!#thoothukudi #accident pic.twitter.com/6MRkUjlFHA
— A1 (@Rukmang30340218) December 15, 2022
ये भी पढ़ें- Teacher Jobs: राजस्थान में 48,000 शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी, जानें अप्लाई डेट और सैलरी
यह घटना पास की एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के ऊपर बंधी रस्सी कट गई और मुथु के गले में जा फंसी और उसे बाइक से नीचे फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के बाद आगे की ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्रक के पीछे लटकी रस्सी में अचानक फंस गया बाइक सवार, बाल-बाल बची जान, देखें VIDEO