डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) की सुनवाई कर रहे वाराणसी की सिविल अदालत के जज रवि कुमार दिवाकर (Ravi Kumar Diwarkar) का ट्रांसफर कर दिया गया है. अब वह बरेली जिले की अदालत में काम करेंगे. इससे पहले रवि कुमार दिवाकर को जान से मारन की धमकी भी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद वाराणसी प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. उनके घर पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के कमीशन और वजुखाने को सील करने का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को अब वाराणसी से ट्रांसफर करके बरेली भेज दिया गया है. रवि कुमार दिवाकर ने धमकी भरे पत्र मिलने पर गृह सचिव से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की थी.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष ने दीं अपनी दलीलें, अगली सुनवाई 4 जुलाई को

सुनवाई के दौरान ही दबाव में था परिवार
इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी की अनुमति देने के दौरान जज रवि कुमार दिवाकर ने अपने फैसले में कहा था कि उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित था क्योंकि एक सामान्य नागरिक मामले को एक असाधारण मुद्दे में बदल दिया गया. उन्होंने अपने फैसले में लिखा, 'डर का माहौल बनाया गया है. ऐसा डर कि मेरा परिवार खुद की और मेरी सुरक्षा के लिए चिंतित था.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
ravi kumar diwakar judge in gyanvapi case gets transfer he also received death threat
Short Title
Gyanvapi Case की सुनवाई कर रहे जज रवि कुमार दिवाकर का हुआ ट्रांसफर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रवि कुमार दिवाकर का हुआ ट्रांसफर
Caption

रवि कुमार दिवाकर का हुआ ट्रांसफर

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Case की सुनवाई कर रहे जज रवि कुमार दिवाकर का हुआ ट्रांसफर, दी गई थी जान से मारने की धमकी