Weather Forecast: मई महीने की शुरुआत के साथ ही आई भयंकर गर्मी के बीच बारिश ने भी कई जगह अपनी दस्तक दी है. दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिन से बारिश और तूफानी हवाओं ने गर्मी की तपिश से राहत दिलाई है. हालांकि धूप निकलते ही अब भी उसे सहन करना भारी हो रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से मौसम को लेकर ताजा अलर्ट सामने आया है. IMD ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने और भयंकर तूफान आने की चेतावनी दी है. साथ ही इन इलाकों के लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का रुख देख लेने की सलाह दी है.
राजस्थान से बंगाल तक बन रहा खतरनाक सिस्टम
IMD ने शनिवार को जारी अलर्ट में पूर्वी राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक देश के मध्य हिस्से से होते हुए मौसम का एक खतरनाक सिस्टम बनने की चेतावनी दी है. यह सिस्टम पूर्वी राजस्थान से शुरू होकर पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के रास्ते विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और फिर पश्चिमी बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. मौसम के इस सिस्टम के कारण IMD ने इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. साथ ही भयंकर तूफान चलने के भी आसार जताए हैं.
उत्तराखंड में भी चल सकती है तूफानी हवाएं
IMD ने उत्तराखंड में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली तूफानी हवाएं चलने का आसार जताया है, जिनकी गति हिमाचल प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इन दोनों राज्यों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. उत्तराखंड जैसी ही हवाएं असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगीय बंगाल, झारखंड, ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी चलने के आसार हैं. हिमाचल जैसी हवाएं पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके और सिक्किम में असर दिखा सकती हैं.
दिल्ली-NCR के इन इलाकों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें दिल्ली के द्वारका और IGI एयरपोर्ट, महरौली के इलाके हैं, जबकि उनसे सटे हुए हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी येलो अलर्ट का असर रहने की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में तेज हवाओं के बीच बारिश होने के आसार हैं. साथ ही बिजली भी गिर सकती है. इसके चलते लोगों को घरों के अंदर रहने और पेड़ों, जलाशयों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आएगा तूफान, बरसेंगे ओले और होगी भारी बारिश, जानें IMD ने कहां के लिए जारी की चेतावनी