डीएनए हिंदी: UP Board Time Table 2024- उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम की तारीख घोषित कर दी गई हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम का पूरा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को जारी किया है. यूपी बोर्ड की कक्षा-10 और कक्षा-12 के बोर्ड एग्जाम अगले साल 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगे. यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. कक्षा-10 का पहला एग्जाम 22 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में हिंदी विषय का होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में वाणिज्य का एग्जाम होगा. इसी तरह इंटरमीडिएट यानी कक्षा-12 का पहला एग्जाम सुबह की शिफ्ट में सैन्य विज्ञान का होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में सामान्य हिंदी और हिंदी का एग्जाम होगा.
इस लिंक पर क्लिक से डाउनलोड करें UP Board Exam 2024 Time Table
सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी पहली शिफ्ट
UP Board Exam Date Sheet के मुताबिक, इस बार भी एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी और सुबह 11.45 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. कक्षा-10 के बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार 29 लाख 54 हजार छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि कक्षा-12 के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए 25 लाख 49 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है.
प्रैक्टिकल की डेट पहले ही हो चुकी है घोषित
बोर्ड एग्जाम के लिए कक्षा-10 और 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स पहले ही घोषित हो चुकी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के मुताबिक, कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच दो चरण में आयोजित होंगे, जबकि कक्षा-10 के प्रैक्टिकल एग्जाम इस बार भी स्कूल लेवल पर ही इंटरनल असेसमेंट से आयोजित किए जाएंगे. हालांकि प्रैक्टिकल एग्जाम की सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग कराई जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Board Exam 2024: बोर्ड ने जारी की कक्षा 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, जानें कब से होंगी परीक्षा