डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा काउ हग डे की अपील वापस लिए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को तंज कसा है. थरूर ने कहा कि हिंदी राष्ट्रवादी ने आखिरी शब्द 'Guy' को 'Gaay' सुन लिया था. लेकिन बाद में एहसास हुआ तो अपना फैसला वापस लेना पड़ा. दरअसल, भरतीय पशु कल्याण बोर्ड ने नोटिस जारी कर 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन 'काउ हग डे' मनाने की अपील की थी. नोटिस में कहा गया था कि गायों को गले लगाने से भावनात्मक संपन्नता आएगी और इससे सामूहिक प्रसन्नता बढ़ेगी.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले में तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरा मानना है कि मौखिक निर्देश दिया गया था कि Valentine's Day पर लोगों को अपने साथी (Guy) को गले लगाने दो, लेकिन किसी हिंदी राष्ट्रवादी ने आखिरी शब्द 'Guy' को 'Gaay' सुन लिया.' थरूर ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अपने खर्च पर किए गए चुटकुलों से डर गई थी या यह केवल कायरता थी?

ये भी पढ़ें- 'BJP-RSS से कोई दुश्मनी नहीं', मदनी ने संघ की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, हिंदुत्व-पाकिस्तान पर कही ये बात  

क्या था पूरा मामला?
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI)  ने लोगों से 'वेलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' (गाय को गले लगाने के दिवस) के रूप में मनाने का आग्रह करते हुए एक नोटिस जारी किया था. अपील वापस लेने के ठीक एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कहा था कि यह अच्छा होगा अगर लोग बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने के लिए दिए गए आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें.   मंत्री ने कहा था, ‘इस देश में गाय की पूजा करने की सदियों पुरानी परंपरा है और यह बहुत खुशी की बात होगी कि लोग गाय को गले लगाएं. यह अच्छा होगा अगर लोग हमारी अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें. क्योंकि 14 फरवरी प्यार का दिन है, इसलिए अच्छा है अगर लोग उस दिन गाय को याद करें और उससे प्यार करें. अगर कोई इस बात पर ताने मारता है तो गुस्सा नहीं करना चाहिए, बल्कि दया करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें- जेल में बंद अब्बास अंसारी के साथ रोज 4 घंटे रहती थी निकहत, रूम में मिली तो पुलिस ने किया अरेस्ट

किसका था ये आइडिया?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ‘काउ हग डे’ की अपील वापस लिए जाने के बाद कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि यह किसके दिमाग की उपज थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सबसे पहले यह किसके दिमाग की उपज थी? भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने उस नोटिस को वापस ले लिया जिसमें उसने लोगों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी. नोटिस में कहा गया था कि गायों को गले लगाने से भावनात्मक संपन्नता आएगी और  सामूहिक प्रसन्नता बढ़ेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shashi tharoor Cow Hug Day on hug order guy misheard as gaay slams central government animal welfare board
Short Title
हिंदी राष्ट्रवादी ने ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुन लिया, काउ हग डे वापस लेने पर शशि थरूर क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shashi Tharoor
Caption

Shashi Tharoor

Date updated
Date published
Home Title

हिंदी राष्ट्रवादी ने ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुन लिया, काउ हग डे वापस लेने पर शशि थरूर की चुटकी