India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने भारत के साथ किए सीजफायर को महज 4 घंटे बाद ही तोड़ दिया है. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में कई जगह फिर से ड्रोन अटैक की कोशिश की गई है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भी हैवी आर्टिलरी फायरिंग की गई है. इस बीच जम्मू के नगरोटा आर्मी बेस के बाहर तैनात संतरियों पर फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में एक जवान के घायल होने की पुष्टि भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने की है. साथ ही यह भी बताया है कि घुसपैठियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह घटना आतंकियों ने की है या यह किसी अन्य तरह की आपसी झड़प का नतीजा है.

क्या बताया है सेना ने बयान में
भारतीय सेना की 16 Corps (White Knight Corps) ने नगरोटा मिलिट्री स्टेशन पर हुई घटना को लेकर एक बयान जारी किया है. एक्स (पहले ट्विटर) पर जारी इस बयान में कहा गया है,'नगरोटा मिलिट्री स्टेशन के दायरे में संदिग्ध गतिविधियां देखकर संतरी अलर्ट हुए थे. उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति को चुनौती दी. संदिग्ध के साथ थोड़ी देर फायरिंग हुई है, जिसमें संतरी मामूली रूप से घायल हो गया है. घुसपैठिये को तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

Indian Army

सीजफायर उल्लंघन के दौरान हुई घटना
नगरोटा मिलिट्री स्टेशन पर यह घटना उस समय हुई, जब पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए कई शहरों में ड्रोन अटैक करने की कोशिश की, जिससे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गया. इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके चलते उसके और सुरक्षा में तैनात जवान के बीच फायरिंग हुई है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही यह पता लग पाएगा कि घुसपैठ की इस कोशिश का पाकिस्तानी सीजफायर उल्लंघन से क्या नाता है.

नगरोटा पर पहले भी हो चुके हैं आतंकी हमले
जम्मू रीजन के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशन में से एक नगरोटा आर्मी बेस लगातार आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा है. यहां पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं. हर बार भारतीय सेना ने इन आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया है. नगरोटा को पाकिस्तान ने भी अपने ड्रोन और मिसाइल अटैक के दौरान निशाना बनाने की कोशिश पिछले दो दिन के दौरान की है, लेकिन ये सारी कोशिश भी नाकाम रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistan Ceasefire violations jammu nagrota army base Infiltration one soldier injured white knight corps amid India Pakistan war operation sindoor
Short Title
जम्मू के नगरोटा आर्मी बेस के बाहर गोलीबारी, एक जवान जख्मी, घुसपैठियों की तलाश मे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nagrota
Date updated
Date published
Home Title

जम्मू के नगरोटा आर्मी बेस के बाहर गोलीबारी, एक जवान जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

Word Count
421
Author Type
Author