डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है. इजरायल में फंसे हिंदुस्तानियों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन अजय के तहत दूसरी फ्लाइट भी नई दिल्ली उतर चुकी है. दूसरी उड़ान में 235 भारतीय नागरिक देश वापस आए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि तेल अवीव से उड़कर दूसरी फ्लाइट भारत आ चुकी है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्लाइट में सवार लोगों की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. भारतीय नागरिक तस्वीर में मुस्कराते नजर आ रहे हैं. तेल अवीव से यह फ्लाइट उड़कर नई दिल्ली पहुंची है. ऑपरेशन अजय के तहत हिंदुस्तानियों को देश वापस लाया जा रहा है. 

भारत ऑपरेशन अजय के नाम से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. पहली फ्लाइट से 212 भारतीय नागरिक इजरालय से भारत आए थे. पहली फ्लाइट गुरुवार शाम को इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से उड़ान भरी और शुक्रवार सुबह नई दिल्ली पहुंची. उन यात्रियों को देश वापसी के लिए पहले मौका दिया गया जो वहां मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- इजरायल-हमास जंग में पीएम का रुख MEA से अलग, जानिए शरद पवार ने क्यों कहा

नौसेना को भी उतार सकती है सरकार
सरकार ने इजरायल में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए 11 अक्टूबर को 'ऑपरेशन अजय' की शुरुआत की थी. 7 अक्टूबर को जंग छिड़ने के बाद एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों ने इजरायल से आने-जाने के लिए अपने सभी कॉमर्शियल फ्लाइटों को रद्द कर दिया था. इस ऑपरेशन के तहत, विशेष चार्टर्ड उड़ानें भारतीयों को वापस ला रही हैं. अगर जरूरत पड़ी तो नौसेना भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में उतरेगी. 

इसे भी पढ़ें- हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के साथ कुकी, दुश्मनों की नाक में कर रहे दम

विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम
विदेश मंत्रालय ने इजरायल और फिलिस्तीन की स्थिति पर नजर रखने के लिए नई दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम का कस्टमर केयर नंबर 1800118797 है. लोग +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 पर भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं ईमेल आईडी सिचुएशनरूम @mea.gov.in है . भारतीय दूतावास की 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन +972-35226748 और +972-543278392 है. ईमेल आईडी cons1.telaviv@mea.gov.in पर भी पहुंचा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Operation Ajay Second flight carrying 235 Indians from Israel lands at Delhi airport
Short Title
Operation Ajay: इजरायल-हमास में जंग तेज, ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली लौटे 235 हिंदु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑपरेशन अजय.
Caption

ऑपरेशन अजय.

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल-हमास में जंग तेज, ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली लौटा दूसरा जत्था
 

Word Count
383