डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ की. राहुल से तीन चरणों में पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों के पास 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट थी लेकिन इनमें से 10 ऐसे अहम सवाल थे जो कांग्रेस नेता से पूछे गए. ED ने राहुल गांधी से ज्यादातर यंग इंडिया कंपनी के बारे में सवाल किए.
ED ने राहुल गांधी से पूछे ये सवाल
- ईडी ने राहुल गांधी से पहला सवाल किया कि आपका नाम, परिवार और घर का पता क्या है.
- यंग इंडिया कंपनी कैसे बनाई गई और किसने बनाई.
- यंग इंडिया कंपनी में आपकी कितनी हिस्सेदारी थी और इसे खोलने के लिए पैसा कहां से आया.
- सैम पित्रोदा और सुमन दुबे से आपका क्या संबंध है.
- जिस कंपनी ने यंग इंडिया कंपनी को पैसे दिए उसके साथ आपका क्या संबंध है.
- क्या इस कंपनी को AJL को लेने के लिए बनाया गया था.
- एजेएल की कितनी संपत्ति अब यंग इंडिया के पास है.
- 90 करोड़ा का लोन कैसे 50 लाख में खत्म कर दिया.
- फिलहाल AJL संपत्तियों की देखभाल कौन करता है और इसका मालिकाना हक किसके पास है.
- कंपनी का किराया किसके पास जाता है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में राहुल गांधी से कई घंटे पूछताछ की. इस पूछताछ में ईडी के दो सहायक निदेशक और एक डिप्टी डारेक्टर शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- लगभग तीन घंटे पूछताछ के बाद ED के दफ्तर से निकले राहुल गांधी
सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे राहुल गांधी
ईडी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान दोपहर के भोजन के लिए ब्रेक होने पर राहुल गांधी ED दफ्तर से निकलकर अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे. ED नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राहुल गांधी से पूछताछ हुई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यंग इंडिया कंपनी कैसे बनी, कहां से आया पैसा? ED ने राहुल गांधी से पूछे ये 10 अहम सवाल