डीएनए हिंदी: शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है क्योंकि उनके पास काफी प्रशासनिक अनुभव है. अजित पवार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा है कि विभाजन करके कुछ अयोग्य लोग मुख्यमंत्री बन गए. एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ बगावत की थी जिसकी वजह से राज्य में महा विकास आघाडी (MVA) सरकार गिर गई थी.
इसे भी पढ़ें- NCP की मीटिंग में नहीं आए, इंटरव्यू में बोले अजीत पवार, 2024 नहीं, अभी CM बनने को तैयार
क्या अजीत पवार बन सकते हैं मुख्यमंत्री? संजय राउत ने कही ये बात
संजय राउत ने कहा, 'कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं. वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं. उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है. हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ की मौत का अलकायदा को हो रहा बड़ा दुख, भारत को दे डाली ये धमकी
मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं अजीत पवार
संजय राउत का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले अजीत पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'हां, मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा.' जय राउत ने कहा कि अजीत पवार ने पहली बार यह इच्छा नहीं जताई है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.
संजय राउत का बयान कहीं करा न दे MVA में रार
संजय राउत का बयान महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में रार भी करा सकती है. एमवीए के सबसे बड़े नेता खुद को उद्धव ठाकरे मानते हैं. अजीत पवार डिप्टी सीएम रह चुके हैं. कांग्रेस की ओर से कभी मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं की जाने वाली है. ऐसी स्थिति में अजीत पवार, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के लिए खींचतान पैदा कर सकते हैं. संजय राउत का यह बयान एमवीए में रार भी करा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अजीत पवार बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री,' संजय राउत का बयान कहीं करा न दे MVA में रार