डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के धार जिले के मनवार में हुए 23 दिसंबर को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अबतक 30 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने रविवार को शहर में एक आरोपी के तीन मंजिल मकान पर बुल्डोजर भी चलवाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का यह मकान अवैध था.
दरअसल मनवार में 23 दिसंबर को हिंदू संगठन की 'शौर्य यात्रा' के दौरान दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद मनवार में सांप्रदायिक संघर्ष की कई घटनाएं हुईं. पुलिस द्वारा अबतक जिन 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें से 12 को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मध्य प्रदेश के धार को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले के रूप में जाना जाता है. आज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों के मकानों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए. धार जिले के पुलिस अधिकारी ASP देवेंद्र पाटीदार और SDM शिवांगी जोशी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.
- Log in to post comments