Jammu And Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को आतंकियों के साथ चल रहा एनकाउंटर (Kathua Encounter) खत्म हो गया है. भारतीय सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की जॉइंट टीम ने करीब 2 घंटे तक चले एनकाउंटर में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. यह चेक किया जा रहा है कि इन आतंकियों का कोई साथी फरार होने में तो सफल नहीं रहा है. बता दें कि ये आतंकी रविवार शाम को कठुआ जिले में देखे गए थे. इसके बाद से ही सुरक्षा बल इनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन अब तक इन्हें दबोचा नहीं जा सका था. गुरुवार सुबह इन आतंकियों के अंबा नाल इलाके में देखने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद एक जगह आतंकियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस एनकाउंटर में डीएसपी बॉर्डर कठुआ धीरज सिंह कटोच समेत SOG के 4 जवानों को गोली लगने की सूचना है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो घंटे तक चला एनकाउंटर
कठुआ के राजबाग थाना इलाके के जुथाना में अंबा नाल स्थित है, जहं आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों का एनकाउंटर करीब 2 घंटे तक चला था. करीब दो घंटे तक आतंकियों के साथ मुठभेड़ चली. इसके बाद आतंकियों की तरफ से गोलियां चलनी बंद हो गई तो सुरक्षाबलों ने फायरिंग बंद कर दी थी. करीब एक घंटे फायरिंग बंद रहने के दौरान सुरक्षा बलों ने धीरे-धीरे एनकाउंटर साइट के चारों तरफ घेरा छोटा किया. जम्मू-कश्मीर के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सैन्य सूत्रों ने एनकाउंटर साइट पर 5 आतंकियों की डेडबॉडी बरामद होने की जानकराी दी है. हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर
एनकाउंटर के दौरान घायल हुए चारों पुलिसकर्मियों को एयरलिफ्ट करने के बाद GMC कठुआ में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की गोलियां निकाल दी गई हैं और उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है. चारों पुलिसकर्मी जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के मेंबर हैं. 

रविवार को घुसे थे कठुआ में आतंकी
कठुआ में आतंकियों के घुसने की सूचना रविवार (23 मार्च) को मिली थी. माना जा रहा है कि आतंकी उज्ज दरिया से सुफैन होकर कठुआ पहुंचे थे. रविवार को आतंकियों के दिखने पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों को सूचना दी थी. इसके बाद हीरानगर सेक्टर में उन्हें घेर लिया गया था. आतंकियों ने एक बच्ची और उसके पिता को भी बंधक बना लिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों के साथ उनका एनकाउंटर शुरू हुआ था, जिसमें अंधेरे का लाभ उठाकर एनकाउंटर के दौरान आतंकी फरार हो गए थे. मौके से सुरक्षा बलों ने बहुत सारे हथियार, खास जूते आदि बरामद किए थे. इसके बाद से ही उनकी तलाश चल रही थी. खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP नलिन प्रभात भी एके-47 हाथ में लेकर सुरक्षा बलों के साथ सर्च ऑपरेशन में उतरे थे. माना जा रहा है कि गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर किए गए आतंकी यही चारों हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Jammu and kashmir encounter updates Kathua Encounter updates 5 terrorist killed by indian army jammu and kashmir police in rajbagh read jammu and kashmir news
Short Title
चार दिन से Kathua में गच्चा दे रहे 5 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, DSP समेत 4 पुलिसकर्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kathua Encounter में आतंकियों को घेरकर फायरिंग कर रहे सुरक्षा बलों के जवान. (फोटो-ANI)
Caption

Kathua Encounter में आतंकियों को घेरकर फायरिंग कर रहे सुरक्षा बलों के जवान. (फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

चार दिन से Kathua में गच्चा दे रहे 5 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, DSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

Word Count
581
Author Type
Author