India-Pakistan War- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में प्रशासनिक व पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, इसके अलावा स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि चंडीगढ़ में भी सभी शिक्षण संस्थान अगले 3 दिन के लिए बंद रहेंगे. पंजाब यूनिवर्सिटी ने भी 9, 10 और 12 मई 2025 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है.
अगले 3 दिन रहेंगे बंद
अभी फिलहाल 3 दिन के लिए यह आदेश जारी किए गया और स्थिति को ध्यान में रखते आगे इस पर फैसला लिया जाएगा. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन बच्चों को घर पर रखने की अपील की गई है, इसके अलावा असामान्य स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

india pakistan war
India-Pakistan War: हरियाणा-चंडीगढ़ में स्कूल बंद, Punjab University की परीक्षाएं स्थगित