Mock Drill: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर टूटा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से भारत को युद्ध के लिए उकसाने की कोशिश करते हुए गोलाबारी की जा रही है, जिसका माकूल जवाब भारतीय सेना भी दे रही है. इससे तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अचानक पूरे देश में इमरजेंसी मॉक ड्रिल (Emergency Mock Drill) कराने का आदेश जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (7 मई) को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (Civil Defence Mock Drill) आयोजित करने का आदेश दिया है. इसके बाद से यह सवाल उठ रहा है कि बुधवार को स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं? क्या बैंकों में छुट्टी रहेगी? मार्केट्स में दुकानें खुली मिलेंगी या नहीं?
चलिए 5 पॉइंट्स में इन सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं-
1. सबसे पहले जान लीजिए स्कूल-कॉलेज में छुट्टी रहेगी या नहीं
मॉक ड्रिल के दौरान अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या-क्या होगा? केंद्र सरकार के आदेश में भी केवल मॉक ड्रिल का जिक्र है, लेकिन इसका टाइम तय नहीं किया गया है. ऐसे में यह दिन में आग लगने या आतंकी हमले में बचाव करने जैसी मॉक ड्रिल होगी या रात में ब्लैक आउट घोषित किया जाएगा. यह स्पष्ट नहीं है. इसके चलते स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. यदि स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे तो उनकी तरफ से सभी पेरेंट्स को जानकारी मोबाइल पर भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Mock Drill: क्या स्मार्टफोन पर मिलेगा अलर्ट? क्या होते हैं सायरन के अलग-अलग पैटर्न, पढ़ें 5 पॉइंट्स
2. बैंक नहीं रहेंगे मॉक ड्रिल के दौरान बंद
मॉक ड्रिल के दौरान बैंकों में रोजाना की तरह ही सामान्य कामकाज होगा. बैंकों को बंद रखने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. केवल मॉक ड्रिल की टाइमिंग्स के दौरान बैंकों में भी उसे फॉलो किया जाएगा. यदि आप मॉक ड्रिल का सायरन बजने के समय बैंक में हैं तो उसी हिसाब से निर्देशों का पालन करें.
3. मार्केट्स भी नहीं रखे जाएंगे बंद
कोई भी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अमूमन मार्केट्स में ही आयोजित की जाती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसका हिस्सा बन सकें. इस दौरान दुकानें खुली रहती हैं, जिन पर मॉक ड्रिल के दौरान लागू किए गए निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में इस बार भी मॉक ड्रिल में कोई बाजार बंद रखने का आदेश जारी नहीं हुआ है.
4. ट्रैफिक हो सकता है प्रभावित
मॉक ड्रिल के दौरान यह हो सकता है कि सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो जाए. हालांकि यह स्थिति दिन के समय होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान नहीं होगी, लेकिन रात के समय ब्लैक आउट घोषित होने की स्थिति में सभी गाड़ियों को अपनी हेडलाइट और केबिन लाइट बंद करनी होगी. साथ ही स्ट्रीट लाइट भी बंद करके पूरी तरह अंधेरा किया जाएगा. ऐसी स्थिति में गाड़ियों का जहां हैं, वहीं रोकना होगा. इसके चलते आपको ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. सिटी बस, मेट्रो, ऑटो रिक्शा या टैक्सी आदि जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 7 मई के दिन बंद रखने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.
5. क्यों आयोजित की जा रही है मॉक ड्रिल?
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू होने के पूरे आसार हैं. ऐसे में युद्ध के दौरान लोग पूरी तरह तैयार रहें और हर तरह की परिस्थिति से निपट सकें. खासतौर पर यदि दुश्मन हवाई हमला करे तो उस दौरान सभी लोग पहले ही सायरन सुनकर खुद को सुरक्षित कर सकें या रात में हमले की स्थिति में ब्लैक आउट करके दुश्मन के जहाजों को धोखा दे सकें. इन सभी बातों की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मॉक ड्रिल में स्कूल-कॉलेज और बैंक खुलेंगे या रहेगी छुट्टी, बाजारों का क्या होगा हाल, पढ़ें 5 पॉइंट