डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विभिन्न समुदायों में 'नफरत के बीज बोने' का आरोप लगाते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा, भाजपा से छुटकारा पाना ब्रिटिश शासन से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात होगी.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा के शासन में जम्मू कश्मीर का अस्तित्व खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने विरोधियों को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. ऐसे में युवाओं को बिना डरे 'प्यार और दोस्ती' फैलाकर देश के सामने मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- BJP से बर्खास्त होने के बाद बोले हरक सिंह रावत, 'मेरे मुंह खोलने पर होगा विस्फोट'

अपनी पार्टी के आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, 'उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है. मौजूदा हालात में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों को नहीं पता कि वे कल जीवित रहेंगे या नहीं. ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ छापे रोज की बात हो गई है. जम्मू कश्मीर के हालात बाकी देश से अधिक खराब हैं.'

इस मौके पर अपनी पार्टी में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए पीडीपी नेता ने कहा, 'इतिहास एक बार मौका देता है. भारत की जनता ने ब्रिटिश शासन से देश को आजाद कराने के लिए इस अवसर का लाभ उठाया था. आज हमें भाजपा से मुक्ति पाने का मौका मिला है. यह ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संघर्ष से भी बड़ी बात होगी क्योंकि वे (भाजपा) देश को बांटने पर तुले हैं.'

(इनपुट- भाषा)

Url Title
Freedom from BJP is more important than getting freedom from British said Mehbooba Mufti 
Short Title
BJP से मुक्ति अंग्रेजों से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात: Mehbooba Mufti 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खतरे में है जम्मू-कश्मीर का वजूद, BJP से मुक्ति अंग्रेजों से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात: Mehbooba Mufti
Date updated
Date published
Home Title

खतरे में है जम्मू-कश्मीर का वजूद, BJP से मुक्ति अंग्रेजों से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात: Mehbooba Mufti