डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के जरिए हर रोज सफर करने वालों के लिए डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से अपडेट है. गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं येलो लाइन (Yellow Line) पर ग्रीन पार्क (Green Park) और कुतुब मीनार (Qutab Minar) मेट्रो स्टेशनों के बीच उपलब्ध नहीं होंगी.
डीएमआरसी ने बताया कि इन स्टेशनों पर रखरखाव का काम किया जाएगा. इस दौरान हौस खास, मालवीय नगर और साकेत मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि इस दौरान ग्रीन पार्क और कुतुब मीनार के बीच फीडर बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
Public Service Announcement
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) December 29, 2021
There will be no service between Green Park & Qutab Minar on Yellow Line tomorrow (Thursday), from start of service till 6:30 AM due to pre planned maintenance work. Hauz Khas, Malviya Nagar & Saket Stations will remain closed during this period.
- Log in to post comments