डीएनए हिंदी. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 58097 नए मामले सामने आए हैं. ये कल की तुलना में 55.4% अधिक है. कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. पिछले 24 घंटे में यहां 18,466 कोविड केस दर्ज किए गए. इसके बाद दूसरे नंबर पर है पश्चिम बंगाल. यहां बीते 24 घंटों में 9073 मामले दर्ज हो गए हैं. बीते 24 घंटों में गुजरात-2,265, राजस्थान-1,137 और पंजाब-1,027 में भी नए मामले दर्ज हुए हैं.
दिल्ली में भी हालत बेकाबू
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5481 नए केस दर्ज हुए हैं. राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर, अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहर में Weekend Curfew लगाने का फैसला किया है. दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे. निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी. दिल्ली हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार इस वक्त राजधानी के कोविड अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 418 दिल्ली के हैं जबकि 72 अन्य राज्यों के हैं.
कर्नाटक और तमिलनाडु में बढ़े मामले
बीते 24 घंटे में कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है. कर्नाटक में जहां 2479 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं तमिलनाडु में 2731 नए केस सामने आए हैं.
कोलकाता में भी बिगड़े हालात
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ़ने लगे हैं. राज्य में एक दिन का आंकड़ा 9073 तक पहुंच गया है.
Uttar Pradesh: Night Curfew का समय 2 घंटे बढ़ाया गया, 10वीं तक की कक्षाएं बंद
झारखंड में भी दो की मौत
झारखंड में भी बीते 24 घंटे में 2681 नए केस दर्ज हुए हैं. इनमें दो की मौत हो गई है, जबकि 216 मरीज रिकवर हो गए हैं. फिलहाल यहां कोरोना के 7681 एक्टिव केस हैं.
Covid-19 का असर क्रिकेट पर भी, लगातार दूसरे साल रणजी और घरेलू टूर्नामेंट स्थगित
असम में 475 नए केस
असम में भी धीरे-धीरे कोरोना अपने पैर पसार रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 475 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल यहां कुल एक्टिव केस 1588 हैं. अब तक यहां कोरोना से 3 मौत हो चुकी हैं, जबकि 154 लोग ठीक हो चुके हैं.
Covid Cases in Delhi: राजधानी में आज मिले 5481 नए मरीज, एक्टिव मामले 15 हजार के करीब
- Log in to post comments