कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में कुछ अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार को जमकर घेरा है.
राहुल गांधी ने मोदी की गारंटी (Modi Ki Guarantee) नारे पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार जंगलराज की गारंटी है. राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, 'भाजपा और मोदी मीडिया मिल कर कैसे ‘झूठ का कारोबार’ कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.'
राहुल गांधी ने इन वारदातों का किया जिक्र
राहुल गांधी ने कहा, 'कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव, तो कहीं ईंटों से कुचल कर हत्या की वारदात. कहीं भाजपाइयों द्वारा आईआईटी-बीएचयू कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर महिला जज.'
इसे भी पढ़ें- Jharkhand में बोले PM Modi, 'कोयला नहीं नोटों के ढेर देखे, JMM मतलब जमकर लूटो'
दलित छात्र की हत्या पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा, 'ये उस प्रदेश का हाल है जिसकी कानून-व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नहीं है. हाल ही में रामपुर में आंबेडकर स्मारक की मांग पर 10वीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की जर्जर कानून-व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है.'
मोदी जी ‘नई गारंटियों’ से पहले ‘पुरानी गारंटियों’ का हिसाब करो।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2024
• 2 करोड़ नौकरी हर साल की गारंटी - झूठ
• किसान की आय दोगुनी करने की गारंटी - झूठ
• काला धन वापस लाने की गारंटी - झूठ
• महंगाई कम करने की गारंटी - झूठ
• हर खाते में ₹15 लाख की गारंटी - झूठ
• महिला सुरक्षा और… pic.twitter.com/6gAyRNqs5v
कांग्रेस चलाएगी अभियान
राहुल गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपाई तंत्र और अपराधियों के इस गठबंधन के खिलाफ आज हर जिले, हर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की आवाज बुलंद करेंगे.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है, डबल इंजन सरकार जंगलराज की गारंटी है.'
इसे भी पढ़ें- Noida Flat Registry: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कैंप लगाकर शुरू की गई रजिस्ट्री, 10 हजार लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
राहुल गांधी के बयान पर तिलमिलाई BJP
राहुल गांधी का यह बयान बीजेपी नेताओं को रास नहीं आया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनकी क्लास लगा दी है. कुछ यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि आप पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए अत्याचारों का जिक्र क्यों नहीं करते तो कुछ कह रहे हैं पश्चिम बंगाल की वारदातों पर आप चुप क्यों रहते हैं. कुछ लोगों ने कांग्रेस के नेताओं को ही भ्रष्टाचारी कह दिया तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह राहुल गांधी का दुष्प्रचार है, वरना यूपी में अपराध नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'UP में डबल इंजन सरकार जंगलराज की गारंटी', Rahul Gandhi के बयान पर तमतमाई BJP