डीएनए हिंदी: विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी पारा गरमाया हुआ है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बार-बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को अहमदाबाद में केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हो रही है और कांग्रेस का सफाया हो चुका है. उन्होंने साथ ही यह भी दावा किया कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को प्रधानमंत्री बनवाना चाहती है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने सुना है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहती है. क्या मेरे सवाल पूछने का साहस है. मैं जानता हूं कि आप यह सवाल पूछने को लेकर भयभीत महसूस करते हो.उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप बीजेपी से पूछना कि केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि आप सोनिया गांधी को मोदी का उत्तराधिकारी और प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बना रहे हैं और इस बारे में आपको क्या कहना है?

ये भी पढ़ें- कहीं गुजरात में सपनों के सौदागर ही न रह जाएं अरविंद केजरीवाल, क्या गुजरात में पांव जमा सकेगी AAP?

'27 सालों में बीजेपी ने बीजेपी ने कुछ नहीं किया'
केजरीवाल ने कहा, ‘वे जानते हैं कि उन्होंने पिछले 27 साल में कुछ नहीं किया है और उनके पास अगले पांच साल के लिए कोई योजना नहीं है. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वे क्यों विरोध करते हैं जब मैं कहता हूं कि गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली देना चाहता हूं?’ केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा हार रही है. वे मेधा पाटकर या किसी और का भी नाम ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि पिछले 27 सालों में बीजेपी ने क्या किया है और अगले पांच साल के लिए उनकी क्या योजना है.’ गौरतलब है कि AAP ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मेधा पाटकर को टिकट दिया था. भाजपा पाटकर पर नर्मदा बांध परियोजना का विरोध कर गुजरात के लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाती रही है.

ये भी पढ़ें- 'ममता बनर्जी के चेहरे पर डर देखकर मैं खुश हूं...' BJP सांसद दिलीप घोष का मुख्यमंत्री पर हमला

AAP सभी 182 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
दिल्ली के सीएम ने कहा कि AAP दिसंबर में गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात का समुचित मुख्यमंत्री नहीं है और राज्य का शासन दिल्ली से चल रहा है. केजरीवाल ने आप के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी के सवाल पर कहा , ‘किसने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया? किसने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया? जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया. उन्हें दिल्ली से बीजेपी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनाया गया. इस तरह से हमारी सरकार नहीं चलेगी. हम वह करेंगे जो गुजरात की छह करोड़ जनता कहेगी.’ 

(PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP wants to make Sonia Gandhi as PM candidate Arvind Kejriwal big claim
Short Title
'सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाना चाहती है बीजेपी', अरविंद केजरीवाल का दावा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Caption

अरविंद केजरीवाल

Date updated
Date published
Home Title

'सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाना चाहती है बीजेपी', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा