Amritsar Temple Blast Video: पंजाब के अमृतसर में मंदिर पर बम धमाके के पीछे पाकिस्तान का हाथ सामने आ रहा है. अमृतसर के खांडवाला इलाके के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार देर रात ग्रेनेड अटैक किया गया था. इस धमाके का सीसीटीवी वीडियो शनिवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) के हाथ लगा है, जिसमें मोटरसाइकिल पर आने वाले दो हमलावर बेखौफ अंदाज में पूरी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का शक जताया है. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल से फोरेंसिक सबूत भी जुटाए गए हैं.
क्या दिख रहा है सीसीटीवी वीडियो में
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि दो शख्स बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा मंदिर के सामने पहुंचे. वे अपने हाथ में झंडा लिए हुए थे, जो वीडियो में स्पष्ट नहीं दिख रहा है. करीब 1 मिनट 14 सेकंड लंबे वीडियो में दिख रहा है कि बाइक थमने के बाद पीछे बैठा हुआ शख्स नीचे उतरता है. इसके बाद वह मंदिर के बाहर कुछ सेकंड के लिए टहलता है और इधर-उधर देखता है. फिर वह शख्स हैंड ग्रेनेड निकालता है और मंदिर की तरफ फेंककर तेजी से बाइक पर बैठता है और दोनों फरार हो जाते हैं. इसके बाद मंदिर में ग्रेनेड फटने से भीषण बम धमाका होता है और हर तरह आग फैल जाती है. यहीं पर वीडियो समाप्त हो जाता है.
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से किया गया ब्लास्ट #Amritsar #blast #punjabpoliceindia pic.twitter.com/PRf59XqvHp
— Varun Bhatt (@journalistbhatt) March 15, 2025
रात 2 बजे पुलिस को पुजारी ने दी थी सूचना
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ग्रेनेड अटैक की सूचना शुक्रवार रात 2 बजे मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अफसर अपने साथ फोरेंसिक टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. वहां से फोरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाए हैं. हमने सीसीटीवी फुटेज चेक की है और नजदीक रहने वाले लोगों से पूछताछ की है. इस दौरान हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हाथ होने के संकेत मिले हैं. ISI हमारे युवाओं को पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने के लिए बरगला रही है. हम इस मामले को कुछ दिन में ही हल कर लेंगे और उचित कदम उठाएंगे. मैं युवाओं को अपनी जिंदगी खराब नहीं करने की चेतावनी देता हूं. हम अपराधियों को जल्द ही पकड़ लेंगे.'
हमले से भड़क गया है पंजाब में सियासी बवाल
मंदिर पर हमले के बाद पंजाब में सियासी बवाल मच गया है. विपक्षी दलों और स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने हमले को 'गंभीर और संवेदनशील घटना' बताया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. शिअद ने बयान में कहा,'हम श्री अमृतसर में ठाकुर द्वार मंदिर के करीब विस्फोट की घटना की निंदा करते हैं. यह इस इलाके में 13वीं ऐसी घटना है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने का सबूत है. यह बेहद गंभीर और संवेदनशील घटना है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अपराधियों की पहचान के लिए एक हाई लेवल ज्युडिशियल इंक्वॉयरी कराई जानी चाहिए, जिससे इस घटना के पीछे की साजिश सामने आ सके.' शिअद ने साथ ही आरोप लगाया कि पंजाब का जानबूझकर अस्थिर बनाया जा रहा है. साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह के प्रयोग पहले भी खतरनाक साबित हो चुके हैं और फिर से पंजाब को गलत दिशा में धकेल रहे हैं. भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने भी पंजाब सरकार की आलोचना की है.
क्या बोली है इस घटना पर राज्य सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इसे राज्य की शांति भंग करने के लगातार हो रहे प्रयासों का हिस्सा बताया है. साथ ही दावा किया है कि पंजाब की कानून-व्यवस्था दूसरे राज्यों के मुकाबले फिर भी मजबूत बनी हुई है. मान ने कहा,'पंजाब की शांति भंग करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर्स और रंगदारी इसका हिस्सा हैं. ये हमले पंजाब को एक अशांत राज्य के तौर पर पेश करना चाहते हैं. होली के त्योहार के दौरान अन्य राज्यों में पुलिस को जुलूसों पर लाठीचार्ज करने पड़े हैं, लेकिन पंजाब में ऐसा नहीं हुआ है. पंजाब में कानून-व्यवस्था के हालात बढ़िया हैं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Amritsar Temple Attack Video: बाइक पर आए बदमाश (बाएं), ग्रेनेड फटने के बाद आग में घिरा मंदिर (दाएं).
मंदिर पर ग्रेनेड अटैक का सामने आया Video, जानिए पुलिस जांच में अब तक क्या पता चला