दुनियाभर में क्रिसमस (Chirstmas) और न्यू ईयर (New Year 2020) के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक बार फिर जश्न पर कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा मंडरा रहा है. दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में यह फैल गया है. भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले अब 11 राज्यों में सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के डर के बावजूद 58 फीसदी भारतीय अगले 3 महीने तक की यात्रा प्लान कर चुके हैं. लोकलसर्किल्स (LocalCircles) के एक सर्वे में यह बात सामने आई है. 18 फीसदी लोगों ने यात्रा के ट्रैवल के लिए टिकटें भी बुक कर ली हैं.
Slide Photos
Image
Caption
यह सर्वे देश के करीब 320 जिलों में किया गया था. 19,500 लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया था. इनमें से 66 फीसदी पुरुष थे और 34 फीसदी महिलाएं. जवाब देने वाले लोगों में 45% लोग टियर 1, 28% लोग टियर 2, 27% टियर 3 और 4 शहरों से थे. सर्वे में जिले और ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं.
Image
Caption
सर्वे का पहला सवाल ये था कि अगले 3 महीनों में आप कहां यात्रा प्लान कर रहे हैं. जवाब में 18 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने यह तय कर लिया है और अपनी टिकटें भी बुक कर ली हैं. 15 फीसदी लोगों ने कहा कि वे यात्रा के बारे में सोच रहे हैं, जगह तय है लेकिन अभी टिकटें नहीं खरीदी हैं. 22 फीसदी लोगों ने कहा कि अगले 3 महीनों के भीतर हम यात्रा करेंगे लेकिन जब जाने का दिन नजदीक आएगा तब टिकटें खरीदेंगे. 32 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे कहीं भी इन तीन महीनों में नहीं जाएंगे. 10 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कुछ भी तय नहीं किया है. इन सवालों का सही तरीके से जवाब करीब 8,890 लोगों ने दिया.
Image
Caption
ज्यादातर लोगों ने कहा कि वे अपने दोस्तों और परिवार के पास जाएंगे या परिवार के साथ कहीं घूमने जाएंगे. सर्वे का दूसरा सवाल यह था कि वे किस तरह की यात्रा अगले 90 दिनों में करनी चाह रहे हैं. जवाब में 11 फीसदी लोगों ने कहा कि वे छुट्टियां बिताने के लिए किसी हॉलिडे डेस्टिनेशन (holiday destination) पर जाएंगे. 29 फीसदी लोगों ने कहा कि वे परिवार या दोस्तों के पास जाएंगे, वहीं 29 फीसदी लोगों ने कहा कि वे दूसरी यात्राओं के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं.
Image
Caption
अगले 3 महीने की यात्रा प्लान करने वाले लोगों में अधिकांश ने यह है कि उन्होंने ट्रिप पर जाने के लिए जगहें नहीं तय की हैं. वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाना चाह रहे हैं. ये लोग उन्हीं जगहों पर जाएंगे जिन्हें हॉलिडे डेस्टिनेशन नहीं कहा जा सकता है. इस सवाल का भी जवाब 9,851 लोगों ने दिया.
Image
Caption
सर्वे में यह बात सामने आई है कि अगले 3 महीनों में यात्रा की प्लानिंग कर रहे 49 फीसदी लोग अपने परिवार और दोस्तों के घर जाएंगे, वहीं 45 फीसदी लोग किसी हॉलिडे डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं. 21 फीसदी लोग किसी धार्मिक यात्रा या काम के सिलसिले में जाएंगे.
Image
Caption
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन के मामले 30 से ज्यादा हो गए हैं. कुछ ही सप्ताह के अंदर ओमिक्रॉन के मामले दुनियाभर में फैल गए. नवंबर 24 को ओमिक्रॉन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. अब 100 से ज्यादा देशों में यह फैल चुका है. देश में भी 350 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.