भारत के पास सबसे समर्थ युवा आबादी है. अब चुनावों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. 6 राज्यों के मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी की कमान संभाल ली है. उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. आइए जानते हैं 50 साल से कम उम्र के 6 मुख्यमंत्रियों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
योगी आदित्यनाथ की गिनती भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेताओं में होती है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वह बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शुमार थे. योगी आदित्यनाथ की उम्र 49 साल है. प्रदेश में पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक बार फिर उन्होंने शपथ ली. संन्यास से सियासत का सफर योगी ने तय किया है.
Image
Caption
पुष्कर सिंह धामी की उम्र 46 साल है. उन्होंने भी दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर 23 मार्च को शपथ ग्रहण किया. कई दिनों की माथापच्ची के बाद उन्हें बीजेपी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. धामी खाटिमा विधानसभा से अपनी सीट हार गए थे. 2012 से ही वह लगातार इसी विधानसभा सीट से चुनाव जीत रहे थे.
Image
Caption
भगवंत मान की उम्र 48 साल है. उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भारी बहुमत से सरकार बनाई है. आम आदमी पार्टी की लहर में कई पूर्व मुख्यमंत्री अपनी सीट गंवा चुके हैं. पंजाब विजय का श्रेय भगवंत मान को ही जाता है.
Image
Caption
प्रमोद सावंत गोवा की कमान एक बार फिर संभालेंगे. बीजेपी के विधायक दल ने एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री चुनाव है. वह लगातार दूसरी बार गोवा का सीएम पद संभालने वाले हैं. 28 मार्च को वह शपथ लेंगे. उनकी उम्र 48 साल है.
Image
Caption
जगन मोहन रेड्डी की गिनती भी युवा मुख्यमंत्रियों में होती है. उनकी उम्र 46 साल है. वह दिग्गज कांग्रेस नेता रहे वाईएस राजशेखर के बेटे हैं. जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ 2019 में ली थी.
Image
Caption
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 45 साल की उम्र में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. हेमंत सोरेन ने साल 2013 में पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब उनकी उम्र 38 साल थी. इसी साल उनके पिता शिबू सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान सौंप दी थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस लीटर उमर अब्दुल्ला ने साल 2009 में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे. तब उनकी उम्र 38 साल थी. अखिलेश यादव भी 38 साल की उम्र में साल 2012 में मुख्यमंत्री बने थे.